भागलपुर: कार्मेल स्कूल की 12वीं की छात्रा बनी फेमस हीरोइन, विद्यालय पहुंचने पर हुआ जोरदार वेलकम

भागलपुर: कार्मेल स्कूल की 12वीं की छात्रा बनी फेमस हीरोइन, विद्यालय पहुंचने पर हुआ जोरदार वेलकम

कार्मेल स्कूल भागलपुर की 12वीं की छात्रा संचिता बसु अपने विद्यालय पहुंची। विद्यालय में उनका खूब स्‍वागत किया गया। प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की। उन्‍हें सम्‍मान‍ित क‍िया। उनके पहुंचने पर सभी मित्रों सहित स्‍कूल में पढ़ने वाली अन्‍य छात्राओं ने उनके उपलब्धि के बारे में खूब चर्चा की।

मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि संचिता बा 12वीं विज्ञान की छात्रा हैं। उनका इंटरनेट मीडिया पर वीडियो को काफी सराहा गया। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री लीड रोल की भूमिका है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो फिल्म दो सितम्बर 2022 को रिलीज हुई। ब्लाक बस्टर हिट हुई हैं। इस पर कार्मेल परिवार में खुशियों का माहौल है।

गुरुवार को असेंबली में स्कूल की सारी छात्राओं व सभी टीचिंग व नन टीचिंग स्टाफ के सामने मैनेजर सिस्टर मेरेशियन व उप प्राचार्या सिस्टर आशा ने संचिता बसु को सम्मानित किया। उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की। उसके बाद संचिता ने अपने अभी तक के संघर्ष व सफर के बारे में बताया।

Related articles