fbpx

Because Of Kareena Kapoor Ranveer-Deepika’s Love Story Started:रणवीर और दीपिका की लव स्टोरी शुरू हुई थी इस एक्ट्रेस की वजह से, जानिए प्यार के पीछे की केमिस्ट्री

admin
admin
7 Min Read

Because Of Kareena Kapoor Ranveer And Deepika’s Lovestory Started:

Bollywood हर प्रेम कहानी के पीछे कोई खास कहानी होती है। अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की प्रेम कहानी में भी एक खूबसूरत किस्सा है जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बताया फिल्मकार करण जौहर के चैट शो काफी विद करण 8 में।

संजय लीला भंसाली के साथ हम सब बैठकर इस पर चर्चा कर रहे थे कि किसे फिल्म में लिया जाए। उस दौरान काकटेल फिल्म रिलीज हुई थी।

हर प्रेम कहानी के पीछे कोई खास कहानी होती है। अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की प्रेम कहानी में भी एक खूबसूरत किस्सा है, जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बताया फिल्मकार करण जौहर के चैट शो, काफी विद करण 8 में।
रणवीर ने बताया कि उनकी और दीपिका की प्रेम कहानी गोलियों की रासलीला राम लीला फिल्म से शुरू हुई थी। किस्सा सुनाते हुए रणवीर कहते हैं कि पहले यह फिल्म मेरे साथ करीना कपूर करने वाली थीं।

लेकिन शूटिंग के एक हफ्ते पहले किन्हीं कारणों से वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं। संजय लीला भंसाली (गोलियों की रासलीला राम लीला फिल्म के निर्देशक) के साथ हम सब बैठकर इस पर चर्चा कर रहे थे कि किसे फिल्म में लिया जाए। उस दौरान काकटेल फिल्म रिलीज हुई थी।

मैंने दीपिका का नाम लिया, क्योंकि मैंने उसी दौरान काकटेल फिल्म देखी थी। फिर मीटिंग के लिए संजय लीला भंसाली के घर पर मैं दीपिका से पहले पहुंचा।

उनका घर समुद्र के पास है। थोड़ी देर बाद उनके घर का दरवाजा खुला और समुद्र की हवाओं के साथ सफेद चिकनकारी ड्रेस में दीपिका भीतर आईं।

मैं उन्हें देखता रह गया। कुछ देर तक हमने फिल्म को लेकर बात की। फिर लंच के दौरान मैंने देखा कि दीपिका के दांतों में कुछ फंसा है। मैंने स्मार्ट बनने के लिए उन्हें बताया, मुझे लगा कि वह थोड़ी सी असहज हो जाएंगी कि ये क्या हो गया।

लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि तो फिर साफ कर दो। मैंने अपनी उंगली से साफ किया। मुझे उस वक्त लग रहा था कि मैं बिजली के साकेट में अपनी उंगली डाल रहा हूं।

(हंसते हुए) मुझे ऐसा लगा जैसे 440 वॉट का झटका लग गया हो। उसके अगले दिन से ही हम मिलने लगे, मैं उनके फिल्मों के सेट पर जाने लगा था। शो में रणवीर और दीपिका की शादी के वीडियो की झलकियां भी दिखाई गई।

Ranveer Singh Reveals Love Story With Deepika Padukone:

संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला में पहली च्वाइस दीपिका नहीं बल्कि करीना कपूर थीं.

रणवीर सिंह(Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की सुपरहिट फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला(Goliyon Ki raasLeela ram Leela) सुपरहिट फिल्मों में से एक है और इसी दौरान दीपवीर की लव स्टोरी शुरू हुई थी.

इस कॉफी दीपिका और रणवीर के लिए खास है क्योंकि शादी के करीब 5 साल के बाद दोनों पहली बार किसी इंटरव्यू में एक साथ नजर आए और इस दौरान दोनों ने अपनी शादी का वीडियो भी जारी किया जो जमकर वायरल हो रहा है.

ऐसे में अब खुद रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी और लव स्टोरी से लेकर करियर के बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं. रणवीर ने एक खुलासा ‘गोलियों की रासलीला- राम लीला’ को लेकर भी किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

दीपिका नहीं थी राम लीला का हिस्सा

रणवीर सिंह ने बताया कि राम लीला में दीपिका पादुकोण नहीं बल्कि करीना कपूर थी औऱ करीना के साथ फिल्म की पूरी तैयारी थी, सेट भी एकदम रेडी था.

शूट शुरू होने में सिर्फ एक ही हफ्ता बचा था, लेकिन किसी वजह से करीना ने फिल्म छोड़ दी.

ऐसे में उस दौरान संजय लीला भंसाली एक हीरोइन की तलाश कर रहे थे और रणवीर ने बताया कि उसी वक्त उन्होंने दीपिका की कॉकटेल देखी थी और वो काफी प्रभावित हुए थे. ऐसे में रणवीर ने दीपिका का नाम संजय को दिया और डायरेक्ट ने उनकी बात मानी औऱ दीपिका को बुलाया.

भंसाली के घर पर करीब आए कपल

रणवीर और दीपिका की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली के घर पर फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला के सिलसिले में हुई थी. दोनों ने भंसाली के घर पर लंच किया था.

इस दौरान दीपिका के दांत में खाना फंस गया था, जिसे देखकर रणवीर ने दीपिका को इशारा किया कि उनके दांतों में कुछ फंस गया है तब दीपिका ने बड़े प्यार से रणवीर से कहा था कि तुम निकाल दो.

बस यहीं से दोनों के दिल मिल गए. आज भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस मुलाकात को अपनी पहली डेट मानते हैं.

‘राम लीला’ के सेट पर Ranveer-Deepika की लव स्टोरी

‘गोलियों की रासलीला- राम लीला’ 2013 में रिलीज हुई थी, और ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म में रणवीर और दीपिका की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी फिल्म के सेट पर रणवीर और दीपिका की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. फिर दो साल बाद यानी 2015 में उन्होंने गुपचुप सगाई कर ली. बाद में रणवीर और दीपिका ने ‘बाजीराव मस्तानी’ और 83 जैसी फिल्मों में साथ काम किया.

ये भी पढ़ें :

Atif Aslam’s Live Concert:आतिफ असलम के लाइव कॉन्सर्ट में एक फैन ने उन पर उड़ाए पैसे भड़क गए गायक, स्टेज पर बुलाया और फिर…

Bigg Boss Expose Vicky Jain In ‘Weekend Ka Vaar’:इस बार बिग बॉस में ‘वीकेंड के वार’ में होगा विक्की जैन का पर्दाफाश, सलमान करेंगे अंकिता के पति को एक्सपोज

TAGGED: , ,
Share This Article