Bawaal Teaser: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की बवाल का टीजर रिलीज, प्यार और अधूरे रिश्तों के बीच दिखा सस्पेंस
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan)और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बीते लंबे वक्त से उनकी फिल्म बवाल को लेकर चर्चा में थे। ऐसे में अब फैन्स का इंतजार पूरा हो गया है। बवाल (Bawaal) का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। बवाल का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है और फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
कैसा है टीजर: फिल्म ‘बवाल’ के टीजर में अजय (वरुण धवन) और निशा (जाह्नवी कपूर) के बीच प्यारे और उभरते रोमांस की झलक दिखाई देती है। वहीं बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की दिल को छू लेने वाली आवाज में प्यार भरा गीत, ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ हर लम्हे को और भी शानदार बनाता दिखता है। जैसे जैसे टीजर आगे बढ़ता है, वैसे समझ आता है कि ये प्यार-रिश्ता अधूरा है।
टीजर के जाह्नवी कहती हैं- ‘मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना वक्त लगा दिया कि जब समझा तो खोने का वक्त आ चुका था।’ इसके बाद टीजर के आखिर में कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो उत्साहित कहता है। वरुण-जाह्नवी कई अन्य लोगों के साथ एक अजीब सी जगह में कैद है, जो सैनिकों की सुरक्षा में है।