fbpx

Bawaal Premiere: एफिल टावर पर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘बवाल’ का प्रीमियर, ऐसा करने वाली पहली इंडियन मूवी

admin
admin
3 Min Read

वरुण धवन और जान्हवी कपूर जल्द ही ‘बवाल’ फिल्म में नजर आने वाले है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। लेकिन इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इसका प्रीमियर पेरिस के एफिल टावर में होने वाला है। ऐसा करने वाली ये पहली इंडियन मूवी होगी। आइये आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

hgctf

नितेश तिवारी की ‘Bawaal’ का प्रीमियर जुलाई के मध्य में पेरिस में होगा, क्योंकि यह फिल्म की कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस लव स्टोरी में वरुण धवन और जान्हवी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। इसे किसी भारतीय फिल्म का सबसे बड़ा प्रीमियर माना जा रहा है।

hgcf 2

एफिल टावर पर ही प्रीमियर क्यों?
जानकारी के मुताबिक, एफिल टॉवर पर ‘बवाल’ के प्रीमियर का एक कारण ये है कि पेरिस ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है और कुछ हिस्से भी वहीं फिल्माए गए हैं। यह फिल्म सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान की एक लव स्टोरी है और पेरिस को प्यार का शहर माना जाता है। यही वजह है कि मेकर्स इसका प्रीमियर वहीं करना चाहते हैं।

कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने ‘बवाल’ का पोस्टर जारी किया था और इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया था। ये पहले अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब पता चला है कि यह ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इसका प्रीमियर जुलाई 2023 में होगा। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में टैगलाइन थी, ‘हर लव स्टोरी का अपना युद्ध होता है।’

thgcfdr

वर्ल्ड वॉर 2 की कहानी के ईर्द-गिर्द बुनी लव स्टोरी है बवाल
बता दें कि वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल वर्ल्ड वॉर 2 की बैकग्राउंड के ईर्दगिर्द बनी लव स्टोरी की कहानी है। इस फिल्म के साथ साजिद नाडियाडवाला और नीतेश तिवारी ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। इससे पहले ये निर्माता-निर्देशक की जोड़ी नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी छिछोरे दर्शकों को दे चुकी है। फिल्म को एक साथ 200 देशों में अमेजॉन के जरिए प्रीमियर करने की तैयारी है। फिल्म का ट्रेलर अभी तक निर्माताओं ने जारी नहीं किया है। उम्मीद है कि फिल्म का ट्रेलर भी जल्दी ही दर्शकों को देखने को मिलेगा।

Share This Article