fbpx

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बापू जी है असल मे जवान बहुत ही खूबसूरत है उनकी पत्नी।

admin
admin
2 Min Read

क्या आप जानते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘बापूजी’ का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट ‘जेठालाल’ से भी छोटे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं उनकी खूबसूरत वाइफ की फोटोज।

i76

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ के ‘बापूजी’ 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अपनी उम्र से दोगुनी उम्र के ‘बापू जी’ या ‘चंपक चाचा’ की भूमिका निभाकर उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

i76r

अमित भट्ट ‘बापूजी’ की भूमिका निभाते हैं। असल जिंदगी में अमित भट्ट ‘जेठालाल’ उर्फ दिलीप जोशी से भी छोटे हैं। 19 अगस्त 1972 को जन्मे अमित भट्ट दिलीप जोशी से 4 साल छोटे हैं। अमित जहां 50 साल के हैं, वहीं दिल्ली 54 साल की हैं।

iu67tr

अमित भट्ट असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें इस बात का सबूत हैं। अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट है। कृति बेहद खूबसूरत हैं और उनकी खूबसूरती के आगे बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता का भी आकर्षण फीका पड़ जाएगा.

uyde5

अमित भट्ट अपनी पत्नी कृति से बहुत प्यार करते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लेडीलव के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं और उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड बताते हैं।

Previous

Share This Article