fbpx

Bahubali Star Prabhas’s Birthday:प्रभास ने 6000 रिश्तों को किया रिजेक्ट, एक्टिंग नहीं है प्रोफेशन मैं जाना चाहता था

admin
admin
8 Min Read

Happy Birthday Prabhas :

दक्षिण सिनेमा के बड़े स्टार Prabhas आज हिंदी सिनेमा में भी जाने माने कलाकार बन गए हैं। बाहुबली फिल्म का इसमे बहुत बड़ा रोल रहा है जिसकी वजह से उन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिली।

लेकिन इस फिल्म के पहले प्रभास ने कुछ परेशानियां भी झेलीं। आज इस पैन इंडिया एक्टर का बर्थ डे है। ऐसे में जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें।
बुलंद आवाज, सुडौल शरीर और रौबीली चाल वाले पैन इंडिया एक्टर प्रभास ने लाखों लड़कियों का दिल चुराया है। वह ऐसे स्टार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग न सिर्फ साउथ साइड में है, बल्कि नॉर्थ साइड में है।

उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन ‘बाहुबली’ से उनके करियर को वह उड़ान मिली, जिसकी उन्हें हमेशा से आस थी। इसी फिल्म ने उन्हें पूरे देश में मशहूर किया और लाखों लड़कियों को इनका दीवाना बना दिया।आज Prabhas का जन्मदिन है। वह 44 वर्ष के हो गए। इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ ऐसी बातों के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा।

एक्टिंग नहीं इस प्रोफेशन में थी दिलचस्पी

Prabhas का जन्म फिल्म प्रोड्यूसर उप्पलापति सूर्य नारायण राजू के घर हुआ था। उनका पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजु उपलापति है। वह तीन भाई बहनों में सबसे छोटे हैं।

साउथ के फेमस कलाकार कृष्णम राजू, प्रभास के अंकल थे। अधिकतर एक्टर्स जिनका फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी होता है, उनका झुकाव शुरू से इस लाइन में होता है। लेकिन प्रभास के साथ मामला उलट था।

ठीक-ठाक फिल्मी फैमिली से होने के बावजूद प्रभास का एक्टिंग में दूर-दूर तक कोई इंटरेस्ट नहीं था। वह होटल बिजनेस में करियर बनाना चाहते थे। लेकिन अपने इस सपने को छोड़ प्रभास ने आखिरकार अभिनय की राह ही चुनी। इसके पीछे का कारण दिलचस्प है।

कैसे एक्टर बने Prabhas ?

दरअसल, प्रभास के चाचा एक फिल्म बना रहे थे। हीरो का जो कैरेक्टर गढ़ा गया था, वह प्रभास के कैरेक्टर से मिलता जुलता था। ऐसे में चाचा ने प्रभास को एक्टर बनने के लिए खूब मनाया और यहीं से उनकी एक्टिंग जर्नी शुरू हुई।

फिल्में कीं फिर भी झेली आर्थिक तंगी

साल 2000 में प्रभास ने फिल्म ‘ईश्वर’ में काम किया था। दक्षिण भारतीय सिनेमा में यह उनकी पहली फिल्म बताई जाती है।

फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला और यहीं से उनका असली स्ट्रगल शुरू हुआ। साल 2004 में ‘वर्षम’ रिलीज हुई थी, जिससे उनके करियर ने थोड़ी सी ऊंचाई भरना शुरू की।

Prabhas ने अपने करियर में ‘एक निरंजन’, ‘मुन्ना’, ‘योगी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन असल महीना में उन्हें पहचान फिल्म बाहुबली से मिली।

इस फिल्म ने उनके करियर को पीक पर लाकर खड़ा कर दिया। प्रभास ने ‘बाहुबली’ बनने के लिए 5 सालों तक कोई और फिल्म साइन नहीं की।

ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ी, लेकिन फिल्म की सक्सेस ने सारी परेशानियों को खत्म कर दिया। इसके बाद ‘बाहुबली 2’ आई, जिसने एक्टर की स्टारडम को दो कदम और आगे बढ़ा दिया।

एक हिट के बदले दो-तीन फ्लॉप

हर एक्टर की लाइफ में उतार चढाव रहता है, लेकिन Prabhas की लाइफ में हिट के नाम पर ट्रेजेडी थी। एक हिट के बाद उनकी दो से तीन फिल्में फ्लॉप हो जाती थीं। वर्षम की सक्सेस के बाद आदिवी, रामोदु और चक्रम रिलीज हुई। तीनों का बॉक्स ऑफिस par बुरा हाल रहा।

इसके बाद एसएस राजामौली की ‘ छत्रपति ‘ रिलीज हुई। इसका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अच्छा रहा, लेकिन इसके बाद आई योगी और बुज्जीगडू बॉक्स आफिस पर बुरी तरह पिट गई।

लोगों के ‘डार्लिंग’ हैं Prabhas

साउथ सिनेमा में हर एक्टर को एक निक नेम दिया गया है। प्रभास को प्यार से डार्लिंग कहकर पुकारा जाता है। उन्हें यह नाम 2010 में आई रोमांटिक फिल्म ‘डार्लिंग‘ से मिला है, जिसमें वह मेन एक्टर थे।

6000 रिश्तों को किया इनकार

बाहुबली‘ फिल्म के साथ ही Prabhas से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है। जहां इस फिल्म ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया, तो दूसरी ओर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इंडियन सिनेमा को भी नहीं पहचान देने में मदद की। प्रभास को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जाना जाने लगा।

ऐसी चर्चा रही कि इस फिल्म के बाद उन्हें कई मैरिज प्रपोजल आए, लेकिन प्रभास ने सबको रिजेक्ट कर दिया। कहा जाता है कि तकरीबन 6000 प्रपोजल्स को प्रभास ने रिजेक्ट किया था।

Prabhas:

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. न..न.. करते हुए फिल्मों में आना और फिर एक फिल्म करके इंटरनेशनल स्टार बन जाना आम बात नहीं है.

Prabhas Unknown Facts:

‘सोच अगर पक्की हो तो तिनका भी तलवार में बदल सकता है…’ यूं तो यह एक फिल्म का डायलॉग है, लेकिन किसी छोटी-मोटी फिल्म का नहीं.

यह डायलॉग उस फिल्म का है, जिसने साउथ सिनेमा के साथ ही उसमें काम करने वाले अभिनेताओं को भी दुनियाभर में मशहूर कर दिया था. बात ‘बाहुबली’ की हो रही हो और प्रभास का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता.

अपनी धांसू आवाज और शानदार पर्सनैलिटी से फिल्म के डायलॉग्स को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाने वाले प्रभास का यह डायलॉग उनकी जिंदगी पर बिल्कुल सटीक बैठता है. कैसे..?

तो इसका जवाब आपको प्रभास के जन्मदिन को समर्पित हमारा यह आर्टिकल पढ़ने पर मिलेगा. तो बिना देर करे, चलिए चलते हैं प्रभास की जिंदगी के सफर पर..

‘बाहुबली’ ने पलट दी किस्मत

हिट और फ्लॉप का यह सिलसिला चल ही रहा था कि प्रभास को एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ का ऑफर मिला. इस फिल्म को साइन करने से पहले अभिनेता के सामने एक शर्त रखी गई थी, जो यह थी कि पांच साल तक वह किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे.

प्रभास ने इस शर्त को कुबूल करने का रिस्क उठाया और ‘बाहुबली’ बनकर पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया था. यह प्रभास के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, जिसने उन्हें नई ऊंचाइयां दी और वह देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर हो गए थे.

पांच साल तक कोई भी फिल्म साइन न करने की वजह से प्रभास को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की सक्सेस ने सब ठीक कर दिया.

ये भी पढ़ें :

Dalip Tahil Gets Punishment:दलीप ताहिल को 5 साल पहले के ड्रंक एंड ड्राइव केस में मिली सजा, 2 साल तक रहेंगे जेल में

Rupali Ganguly Speak On Casting Couch:सलमान खान ने खोली टीवी एक्ट्रेस की पोल, कास्टिंग काउच पर बोली रूपाली गांगुली

Share This Article