fbpx

जैकी श्रॉफ को पाने के लिए घर में सौतन तक लाने को तैयार थीं आयशा श्रॉफ, हैरान कर देगा पूरा किस्सा

admin
admin
4 Min Read

Jackie Shroff-Ayesha Shroff: आयशा श्रॉफ ने एक बार जैकी श्रॉफ की प्रेमिका को चिट्ठी भेजी थी. इसमें लिखा था कि वो दोनों जैकी से शादी कर लेंगी और बहनों की तरह रहेंगी. आइए पूरा किस्सा जानते हैं…जैकी श्रॉफ को पाने के लिए घर में सौतन तक लाने को तैयार थीं आयशा श्रॉफ, हैरान कर देगा पूरा किस्साजैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ

jgtdes

जैकी श्रॉफ अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से भी साझा करते रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने आयशा और अपना एक किस्सा सुनाया था, जिसके बाद फैंस हैरान रह गए.

इस शो में सुनाया था किस्सा:जैकी श्रॉफ ने बताया कि शादी से पहले आयशा ने उनकी गर्लफ्रेंड को एक चिट्ठी भेजी थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि दोनों मिलकर जैकी से शादी कर लेंगी और बहनों की तरह साथ रहेंगी. दरअसल, मामला साल 2002 के दौरान सिमी गरेवाल के टॉक शो का है. उस वक्त इस शो में जैकी श्रॉफ और आयशा पहुंचे थे और सिमी ने उनकी जिंदगी से जुड़ा सवाल पूछा था.

hdes

सिमी गरेवाल ने पूछा था ऐसा सवाल:सिमी गरेवाल ने पूछा था, ‘आपको कैसे पता लगा कि आयशा आपसे बेइंतहा मोहब्बत करती हैं?’ जैकी ने जवाब दिया, ‘मुझे एक वाकये से इस बात की तस्दीक हुई थी. दरअसल, आयशा ने उस लड़की को चिट्ठी भेजी थी, जिससे मैं मोहब्बत करता था. यह लड़की आयशा से मुलाकात से पहले ही मेरे संपर्क में थी.’

htes

जैकी ने यूं बताई हकीकत:जैकी ने बताया, ‘उस दौरान वो लड़की अमेरिका चली गई थी. वो शायद कोई कोर्स करने गई थी और उसने कहा था कि वह लौटकर आएगी. इस दौरान जब मैं आयशा से मिला तो मुझे उससे प्यार हो गया.’ इसके बाद जैकी ने कहा, ‘मैंने आयशा को बताया कि मैं एक लड़की से प्यार करता हूं. वह अमेरिका गई है और लौटकर आएगी.’ इस पर आयशा ने दिल छू लेने वाली बात कह दी.

आयशा ने लिया ऐसा फैसला:जैकी के मुताबिक, आयशा ने कहा, ‘मैं उस लड़की को चिट्ठी भेजना चाहती हूं.’ आयशा ने उस चिट्ठी में लिखा, ‘जब तुम वापस आ जाओगी तो हम बहनों की तरह साथ रहेंगे और जैकी से एक साथ शादी कर लेंगे.’ आयशा ने बताया था, ‘मैं नहीं जानती थी कि उस वक्त मैं क्या सोच रही थी. मुझे आज भी यकीन नहीं है कि मैंने ऐसा किया था. मैं सिर्फ जैकी को अपना बनाना चाहती थी. अगर उन्हें खोने और पाने में से किसी एक चीज को चुनना था तो वह उन्हें पाना ही था.’

आज जैकी का 66वां जन्मदिन:बता दें कि जैकी और आयशा ने पांच जून 1987 के दिन शादी की थी. उनके दो बच्चे कृष्णा श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ हैं. आयशा ने बेहद दिलकश अंदाज में जैकी को बर्थडे भी विश किया. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पीएस्ट बर्थडे टू द बेस्ट हसबैंड, बेस्ट फादर, बेस्ट सन, बेस्ट फ्रेंड, बेस्ट एक्टर और बेस्ट इंसान. और इसके बिना तो बात ही पूरी नहीं होगी… #apnabhidu.’ बता दें कि जैकी श्रॉफ का जन्म एक फरवरी 1957 के दिन हुआ था.

Share This Article