कम से कम अब तो मान लीजिए कि ब्रह्मास्त्र ‘फ्लॉप’ हो चुकी है

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बॉक्स ऑफिस पर 14 दिनों से जारी ‘बंपर कमाई’ अभी भी कमजोर नहीं पड़ी है. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 4.02 करोड़ का भारी कलेक्शन किया है. जिसके बाद करण जौहर ने इसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है. 13वें दिन की कमाई के आंकड़ों को देखें, तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने कमाई के मामले में 1931 में आई फिल्म आलम आरा को बुरी तरह से पछाड़ दिया है.
अब तक ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर कुछ ऐसी ही खबरें नजर आ रही थीं. करीब 13 दिन बीतने के बावजूद फिल्म की गिरती कमाई को नजरअंदाज करते हुए इसे ब्लॉकबस्टर हिट घोषित किया जाता रहा. लेकिन, 13वें दिन की कमाई के आंकड़े ने बता दिया कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अब ‘फ्लॉप’ की कैटेगरी की ओर बढ़ गई है. करण जौहर ने जिस भारी-भरकम बजट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ बनाई थी. उसे फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की फिल्म को लेकर की गई 10-11 सालों की मेहनत और रिसर्च भी नहीं बचा सकी.
‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो, रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के के रील लाइफ रोमांस की चर्चा, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दक्षिण के सितारों के साथ पैन इंडिया रिलीज जैसी कई बातों को लेकर खूब माहौल बनाया गया था. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बारे में एडवांस बुकिंग से लेकर हरसंभव चीज के बारे में खूब लिखा गया. आसान शब्दों में कहें, तो फिल्म के बारे में पॉजिटिव लिखने के चक्कर में न जाने कितने की-बोर्ड तोड़ दिए गए. लेकिन, 9 सितंबर को रिलीज के पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ की 36.42 करोड़ की कमाई ने बता दिया था कि इस फिल्म का अंजाम क्या होने जा रहा है?
हालांकि, इसके बावजूद बहुत से फिल्म समीक्षक इस बात पर अड़े रहे कि ‘ब्रह्मास्त्र’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. क्योंकि, इसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. और, दर्शकों के वर्ड ऑफ माउथ के जरिये फिल्म का कलेक्शन सुधर जाएगा. फिल्म पर इसके बायकॉट कैंपेन का कोई असर नहीं होगा. क्योंकि, अच्छी फिल्मों पर ऐसे ‘फर्जी’ कैंपेन का असर नहीं होता है. खैर, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के 13वें दिन का कलेक्शन सामने आने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के चाहने वालों से इतना ही कहा जा सकता है कि कम से कम अब तो मान लीजिए कि ब्रह्मास्त्र ‘फ्लॉप’ हो चुकी है.
कमाई का गिरता आंकड़ा भी तो देख लीजिए
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के समय दावा किया गया था कि ये दुनियाभर में 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. अकेले भारत में ही ब्रह्मास्त्र को 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. पहले दिन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 36.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में सुधार आया और यह आंकड़ा 42.41 करोड़ पहुंच गया. तीसरे दिन फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 45.66 करोड़ कमाए. इन कमाई के आंकड़ों के साथ वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े जोड़कर बताया गया कि फिल्म ने तीन दिनों में ही करीब 226.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. और, ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होना तय है.
लेकिन, चौथे ही दिन फिल्म की कमाई में करीब 64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. और, इसका कलेक्शन महज 16.5 करोड़ पर आ गिरा. और, अगले वीकएंड पर भी चौथे दिन की कमाई से ज्यादा कलेक्शन नहीं हो सका. वहीं, अब 13वें दिन का ‘ब्रह्मास्त्र’ का कलेक्शन केवल 4.02 करोड़ रुपये ही रह गया है. जो आने वाले दिनों में गिरता ही जाएगा. फिल्म ब्रह्मास्त्र का ओवरसीज कलेक्शन तकरीबन खत्म हो चुका है. क्योंकि, 13 दिनों में ब्रह्मास्त्र ने विदेशों से सिर्फ 97.65 करोड़ की ही कमाई करी है. अब ब्रह्मास्त्र की तुलना आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से तो नहीं की जा सकती है, जो चीन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेगी.
खैर, फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर आधिकारिक जानकारी देने वाली वेबसाइट sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ब्रह्मास्त्र ने अब तक 361.5 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है. जिसमें करीब 36 करोड़ रुपये अन्य भारतीय भाषाओं से कमाए गए हैं. तो, अन्य भारतीय भाषाओं में भी इसकी कमाई खत्म ही मान ली जानी चाहिए.