उत्तर प्रदेश के अमेठी जिलें में दोस्ती को लेकर सुर्खियों में आए मोहम्मद आरिफ को वन विभाग की टीम ने नोटिस दे दिया हैं. अब वन विभागकी तरफ से नोटिस दिए जाने के बाद आरिफ ने सोशल मीडिया पर वीडियों शेयर कर के सफाई दी. वीडियो शेयर करते हुए आरिफ ने कहा कि मैने तो सिर्फ सारस का इलाज किया है. मैने सारसको पालकर नही रखा था.
लेकिन वन विभाग की तरफ से मेरे ऊपर कार्यवाई भी की जा रही हैं. हुआ कुछ यूं कि गौरीगंज के उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्र की तरफ से नोटिस जारी कर आरिफ को 2 अप्रैल को प्रभागीय वन अभिकारी कार्यालय भी बुलाया गया है.
कैसे शुरु हुई थी सारस और आरिफ की दोस्ती
मोहम्मद आरिफ और सारस की दोस्ती वर्ष 2022 में शुरु हुई थी आरिफ बताते है कि रोज की तरह वह अपने खेतो पर काम करने जा रहे थे. तभी वहां आरिफ को रास्ते में बड़ा सा पंख दिखाई दिया जब आरिफ आगे बढ़े तो देखा एक सारस जमीन पर पड़ा हुआ है. जिसे देखकर पहले वह डर गए आरिफ बताते हा पहली बार वह सारस को इतनी पास से देख रहे थे उसकी चोच बहुत बड़ी थी जिसे देखकर उन्हें डर लग रहा था कि कही ये मुझ पर हमला न कर दे.
आरिफ कुछ देर वही खडे रहे और उसे देखते रहे आरिफ ने देखा सारस हिल भी नही पा रहा है. उसके पैर में चोट लगी है और खून निकल रहा था जिसके बाद आरिफ ने किसी तरह हिम्मत करके सारस के पास गए और उसके ऊपर हाथ फेरा तो वह थोड़ा सा आरिफ की तरफ घूम गया .इसके बाद मैंने सारस को पानी पिलाया। फिर उसको अपने खेत पर ले गया। उसके पैर पर दवा लगाकर पट्टी बांध दी। उसके बाद सारस को खेत पर किनारे लेटा दिया।”
आरिफ आगे कहते हैं, “कुछ देर बाद मैं खाना खाने जा रहा था। तभी मैंने सारस की ओर देखा। मैंने सोचा उसको भी कुछ खिला दूं लेकिन डर था कहीं वो चोंच मार न दे। तभी मैंने उसको दूर से रोटी फेंक कर दे दी। जो उसने खा ली। उसके बाद एक रोटी और दे दी। जब मैं घर जाने लगा तो छोटे भाई को बुला लिया। उसके साथ मिलकर सारस को घर ले गया।
वहां उसको घर के अंदर बिस्तर पर रखा। रात में फिर से खाना खिलाया। ऐसा लगभग डेढ़ महीने तक मैं करता रहा। घर की देसी दवाई से उसका पैर धीरे-धीरे ठीक हो गया। वो अब अपने पैरों पर चलने लगा था। मेरा डर भी अब खत्म हो चुका था। घर के दूसरे लोग भी उससे डरा नहीं करते थे। सारस के ठीक होने पर मैंने सोचा अब वो उड़ जाएगा।”
“लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैंने कभी देखा नहीं था कि किसी ने घर पर सारस को पाल रखा हो। फिल्मों में भी ऐसा नहीं देखा है। सब लोग घर पर कुत्ता, बिल्ली, बंदर, तोता यही सब पालते हैं। इसलिए मैंने भी इसको पालने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन मेरा दोस्त सारस खुद ही मेरे पास रहने लगा। मुझे भी उससे इतना ज्यादा लगाव हो गया कि मैंने भी उसको घर पर रख लिया। 7 महीने से हम लोग साथ थे, पता नहीं था इस तरह से अलग होंगे।”
मेरी इतनी अच्छी दोस्ती किसी इंसान से नही हुई
आरिफ बताते है,कि मेरा तो ये सोच-सोचकर मन बैठा जा रहा है कि घर पर मै क्या करुंगा? हर जगह वो मेरे साथ होता था अब नही होगा. मेरे साथ मेरी थाली में खाना खाता था मेरे साथ मेरी गाड़ी के पीछे उड़ता था अब वो मेरे साथ मेरे पीछे नही रहेगा तो उसकी कमी खलेगी।
आरिफ बताते है वो मेरे साथ गांव में घूमता था. मेरी इतनी अच्छी दोस्ती मेरी किसी इंसान के साथ कभी नही हुई , जितनी उसके साथ हो गई थी आरिफ बताते है वो सारस से बात भी किया करता था और कभी-कभी तो आरिफ के साथ ही सो जाया करता था आरिफ का कहना है कि हम दोनों की दोस्ती को किसी की नजर लग गई है.