आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका अनुष्का शर्मा के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. कान्स के रेड कार्पेट से अनुष्का शर्मा की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो काफी गॉर्जियस लग रही हैं.
फोटो में आप देख सकते हैं कि कान्स डेब्यू के लिए अनुष्का ने बहुत ही एलीगेंट लुक चुना है. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर बॉडीफिडेट ड्रेस पहनी है.
इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कोई भी हैवी ज्वैलिरी कैरी नहीं की है और ना ही कोई हैवी मेकअप किया है. कानों में छोटे से ईयररिंग्स और और हाथों में अंगूठी पहने अनुष्का इस लुक में सिंपल और बेहद एलीगेंट लग रही हैं.
आपको बता दें कि अनुष्का ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने ख़ुद अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है बस सफेद रंग का दिल बनाया है.
अनुष्का के शेयर करते ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं और एक्ट्रेस के फैंस उनकी खूबसूरती निहारते नहीं थक रहे हैं.
वैसे एक्ट्रेस के इस लुक पर पति विराट कोहली भी फिदा हो गए हैं. पत्नी की तारीफ में उन्होंने दो लफ्ज़ तो नहीं कहे हैं, लेकिन 4 दिल वाली इमोजी जरूर शेयर की हैं जो ये बताने के लिए काफी हैं कि उन्हें पत्नी का ये लुक कितना पसंद आया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही चकदा एक्सप्रेस में नज़र आने वाली हैं. ये फिल्म फेमस महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है.