Anupamaa: अनुपमा और गुरुमां की एक वीडियो रील सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. रील में दोनों एक्ट्रेसेस एक ट्रेंडिंग सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.
Anupamaa: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ होती है. इस हिट शो से एक्ट्रेस ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी भी हासिल की है और वे शुरुआत से ही शो का हिस्सा रही हैं. रुपाली को सीरियल में उनके किरदार और एक्टिंग के लिए दर्शकों से अपार प्यार मिला है वहीं उनकी डाउन-टू-अर्थ वाले नेचर के लिए काफी तारीफ होती है.
वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और फैंस के लिए दिलचस्प वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. वहीं रुपाली ने अपने इंस्टा पर शो में गुरु मां बनी अपरा मेहता संग डांस का अपना एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.
रूपाली गांगुली ने गुरूमां संग डांस रील की शेयर
रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी ऑन-स्क्रीन गुरु मां उर्फ अपरा मेहता के साथ एक रील शेयर की है. इस क्लिप में रूपाली और अपरा वायरल गाने ‘बहरला है मधुमास’ पर हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं. दोनों को एक वैनिटी वैन में थिरकते और एक साथ रील बनाते हुए देखा जा सकता है.
इस क्लिप को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने लिखा, “गुरुमा और अनुपमा मेरे अंदर के मराठी जीन ने एक मराठी गाने के लिए लिप सिंकिंग पर खुशी मनाई हालांकि इस ट्रेंड के लिए देर हो चुकी है और इस अमेजिंग वुमन और स्टेलर परफॉर्मर अपराजी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना बेहद खुशी की बात है. आप एक लीजेंड हैं.”
रूपाली की वीडियो पर फैंस और सेलेब्स कर रहे कमेंट
वहीं अनुपमा यानी रूपाली गांगुली के इस वीडियो को शेयर करते ही फैंस और दोस्तों ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया और दोनों एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी की. अपरा मेहता ने भी इस पोस्ट पर कमेंट में लिखा, “डियर रूपाली आपके साथ परफॉर्म करना पूरी तरह से खुशी की बात है … आप उन कुछ एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें मैं वास्तव में आर्ट के लिए प्यार करती हूं और आपकी परफॉर्मेंस दूसरों को अपना खेल बना सकती है. ” प्लीज ऐसे ही हमेशा हम्बल बनी रहें जो आप हैं. गॉड ब्लेस यू.” वहीं कई फैंस ने दोनों एक्ट्रेस के डांस की तारीफ की है. एक ने लिखा, ” सो क्यूट”
‘अनुपमा’ रात 10 बजे होता है टेलीकास्ट
बता दें कि ‘अनुपमा’ का प्रीमियर 13 जुलाई 2020 को स्टार प्लस पर हुआ था. इस शो में रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे के अलावा मदालसा शर्मा चक्रवर्ती, सागर पारेख, निधि शाह, आशीष मेहरोत्रा, मुस्कान बामने, अश्लेषा सावंत और कई अन्य कलाकार हैं.