fbpx

50 साल की उम्र में अनुपमा बनेगी मां? कहानी में आएंगे बड़े ट्विस्ट

admin
admin
3 Min Read

सीरियल ‘अनुपमा’ इस समय भी टीआरपी लिस्ट पर राज कर रहा है। इस हफ्ते भी अनुपमा की कहानी में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से शो की रेटिंग में उछाल देखने को मिल रहा है। सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि अनुपमा माया से एक बार मिलने के लिए कहती है। पहले तो माया अनुपमा के घर जाने से मना कर देती है। बाद में माया अनुज और अनुपमा से मिलने के लिए राजी हो जाती है। ये बात सुनकर छोटी अनु भी खुश हो जाती है। दूसरी तरफ अनुपमा अनुज को संभालने की कोशिश करती है।

सीरियल अनुपमा में चल रहे ड्रामे से ये बात साफ हो चुकी है कि माया की वजह से अनुज और अनुपमा खून के आंसू रोने वाले हैं। सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सुबह होते ही माया अनुपमा के घर पहुंच जाएगी। यहां पर माया अनुपमा को खूब जलील करेगी। माया दावा करेगी कि अनुपमा एक अच्छी मां नहीं है। माया कहेगी कि अनुपमा ने अपने बच्चों के आगे छोटी अनु को कभी भाव नहीं दिया।

माया की बातें सुनकर अनुज चुप रह जाएगा। दूसरी तरफ काव्या घरवालों को माया के प्लान के बारे में बता देगी। काव्या कहेगी कि उसकी वजह से अनुपमा की जिंदगी तबाह होने वाली है। सच सामने आते ही शाह परिवार के लोग अनुज के घर दौड़ पड़ेंगे। वनराज भी परिवार के पीछे पीछे अनुपमा के घर जाएगा। यहां पर परिवार के लोग माया को रोकने की कोशिश करेंगे।

माया सबकी बातों को नजरअंदाज करते हुए छोटी अनु को अपने साथ ले जाएगी। माया और छोटी अनु को जाते देखकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा। जाने से पहले अनुज और अनुपमा छोटी अनु के साथ समय बिताएंगे। इस दौरान अनुज फूटफूटकर रोने वाला है। वहीं अनुपमा माया को रोकने की कोशिश करेगी। छोटी अनु के जाते ही अनुज और अनुपमा का घर सूना हो जाएगा। हालांकि जल्द ही छोटी अनु अनुपमा के पास लौट आएगी। अनु अपनी मां से दूर ही नहीं जा पाएगी।

Share This Article