Anupamaa Twist:
Anupama में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. लेकिन अब शो के अगले एपिसोड में अनुज और अनुपमा का प्यार देखने को मिलेगा. इस बीच मालती देवी भी अपनी कोई नई चाल चलने वाली है.
Anupamaa Upcoming Twist:
स्टार प्लस के चर्चित सीरियल अनुपमा में इस समय काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ अनुमापा अपने बेटे समर को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में जीत गई है.
वहीं, अब दूसरी तरफ उसके सामने एक और चुनौती का आने वाले है. सीरियल के आने वाले एपिसोड में ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है.
अनुज-अनुपमा आएंगे और पास
अनुपमा के अगले एपिसोड में जहां समर के कातिल के सजा दिलाने के बाद शाह हाउस में जश्न मन रहा होगा. तो वहीं मालती देवी अपनी चाल चलती नजर आएगी.
लंबे समय के बाद अनुपमा की लाइफ फिर से ट्रैक पर आई है, लेकिन फिर से उसके साथ मालती देवी कोई चाल चलने वाली है.
शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज एक दूसरे के पास आते नजर आएंगे. दोनों लंबे समय के बाद एक दूसरे से प्यारभरी बातें करते दिखेंगे.
अनुज-अनुपमा के प्यार देख मालती देवी को होगी जलन
इस दौरान अनुपमा अपने पति अनुज से माफी मांगेगी. वही, अनुज भी अनुपमा को अपना वजूद बताएगा. अनुपमा कहेगी कि- मैं काफी समय से घर पर ध्यान नहीं दे पाई, लेकिन अब हमारा परिवार, हमारा घर हमारा ऑफिस सब पर ध्यान देना होगा.
ये सब बात करके अनुज, अनुपमा के लिए ब्रेकफास्ट बनाने चला जाता है. लेकिन दोनों का प्यार देख मालती देवी जल जाती है. वे कहेगी कि अनु…अनु…अनु… इसके सिफा तो मेरे बेटे को कोई और दिखता ही नहीं.
अनुपमा को शाह हाउस से अलग करने के लिए मालती देवी चलेगी नई चाल
ये बात सुन बरखा मालती देवी को और भड़काने की कोशिश करेगी. वे कहेगी कि अनुज अनुपमा के बिना नहीं रह सकता. वो दोनों एक-दूसरे को बहत प्यार करते हैं.
मालती देवी कहती नजर आएगी कि, अनुपना ने अनुज से शादी तो कर ली है, लेकिन वह अपना पुराना ससुराल छोड़ नहीं पाई है. कभी भी पुरना ससुराल किसी का मायका नहीं बन सकता है.
अब मालती देवी अनुपमा को उसके पुराने ससुराल यानी शाह हाउस से अलग करने के लिए कोई नई चाल चलने वाली है.
Anupama में होगी इस नए एक्टर की एंट्री
मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा केस हार जाएगी। वहीं टेलीचक्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि Dil Dosti Dance फेम एक्टर कुंवर अमर जल्द ही अनुपमा सीरियल में ड्रामैटिक एंट्री लेंगे।
उनका किरदार क्या होगा और उनकी एंट्री कैसी होगी इस बारे में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों की मानें तो शो में कुंवर अनुज और अनुपमा के सपोर्ट पिलर बनकर नजर आ सकते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि केस हार जाने के बाद अब दोनों के पास कोई उम्मीद नहीं बची है।
Anupama-देविका की दोस्ती में पड़ेगी फूट
हाल ही में आपने देखा कि कैसे देविका ने सबके सामने मालती देवी को लताड़ा और अनुपमा का सपोर्ट किया। उस वक्त तो मालती देवी कुछ नहीं बोलीं लेकिन आगे चलकर वह इसका हिसाब बराबर कर सकती हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मालती देवी अनुपमा और देविका की दोस्ती में फूट डालने की कोशिश करती दिख सकती हैं। इसकी वजह यह भी है कि वह जानती हैं अनुपमा के लिए देविका एक स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है और अनुज को करीब लाना है तो अनुपमा को कमजोर करना होगा।
शाह निवास छोड़कर चली जाएगी डिंपल
मालती देवी अपनी बहू अनुपमा के दिमाग में यह डालने की कोशिश करेगी कि उसका पति अनुज असल में देविका के प्रति आकर्षित होने लगा है।
उधर शाह निवास में डिंपल इस बात पर अड़ जाएगी कि अब इस केस को आगे नहीं खींचना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से परिवार का हर सदस्य अलग होने लगा है।
केस क्लोज कराने की कोशिश में डिंपल घर छोड़कर जाने की कोशिश करेगी, लेकिन क्या वह वाकई चली जाएगी और लौटकर नहीं आएगी। यह हमें जल्द ही आगे पता चलेगा।
ये भी पढ़ें :