Anupama 8 June Spoiler: बा की सारी हेकड़ी निकालेंगी गुरु मां, अनुपमा को बनाएंगी अमेरिका की अंग्रेजी मेम
Anupama Upcoming Twist 8 June: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ की टीआरपी को दोगुना-तिगुना करने के लिए मेकर्स ने नए-नए पैंतरे अपनाने शुरू कर दिये हैं। शो में समर और डिंपल की शादी हो गई है, लेकिन अब यहां से अनुपमा की कहानी शुरू होने वाली है। जहां एक तरफ ‘अनुपमा’ में अनुपमा के अमेरिका का सफर शुरू हो सकता है तो वहीं गुरु मां और अनुज कपाड़िया का भी कोई संबंध निकल सकता है। बीते दिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि समर और डिंपल की शादी में गुरु मां की एंट्री होती है, जिससे अनुपमा की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। वहीं अनुज उन्हें देखकर हैरान रह जाता है। यहां तक कि खुद गुरु मां भी अनुज को देखकर भावुक होने लगत हैं। हालांकि ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
बा की हेकड़ी निकालेंगी गुरु मां
रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि गुरु मां से बात करते हुए बा कहती हैं कि अनुपमा आपके पास डांस सीखकर काफी खुश है, लेकिन रात को देर से आती है। इसपर गुरु मां उन्हें जवाब देती हैं ‘हां तो।’ गुरु मां के सवाल पर बा की बोलती बंद हो जाती है। गुरु मां आगे कहती हैं, “तीर को जितना आगे जाना हो, उतना पीछे खींचना पड़ता है।” वहीं बा पूछती हैं कि आपके साथ यह अमेरिका जा रही है, लेकिन आप वापिस तो भेजेंगी। इसपर गुरु मां जवाब देंगी, “वापिस आना है या नहीं, इसका फैसला वही करेगी।”