fbpx

Anupama 8 June Spoiler: बा की सारी हेकड़ी निकालेंगी गुरु मां, अनुपमा को बनाएंगी अमेरिका की अंग्रेजी मेम

admin
admin
4 Min Read

Anupama Upcoming Twist 8 June: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ की टीआरपी को दोगुना-तिगुना करने के लिए मेकर्स ने नए-नए पैंतरे अपनाने शुरू कर दिये हैं। शो में समर और डिंपल की शादी हो गई है, लेकिन अब यहां से अनुपमा की कहानी शुरू होने वाली है। जहां एक तरफ ‘अनुपमा’ में अनुपमा के अमेरिका का सफर शुरू हो सकता है तो वहीं गुरु मां और अनुज कपाड़िया का भी कोई संबंध निकल सकता है। बीते दिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि समर और डिंपल की शादी में गुरु मां की एंट्री होती है, जिससे अनुपमा की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। वहीं अनुज उन्हें देखकर हैरान रह जाता है। यहां तक कि खुद गुरु मां भी अनुज को देखकर भावुक होने लगत हैं। हालांकि ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

बा की हेकड़ी निकालेंगी गुरु मां
रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि गुरु मां से बात करते हुए बा कहती हैं कि अनुपमा आपके पास डांस सीखकर काफी खुश है, लेकिन रात को देर से आती है। इसपर गुरु मां उन्हें जवाब देती हैं ‘हां तो।’ गुरु मां के सवाल पर बा की बोलती बंद हो जाती है। गुरु मां आगे कहती हैं, “तीर को जितना आगे जाना हो, उतना पीछे खींचना पड़ता है।” वहीं बा पूछती हैं कि आपके साथ यह अमेरिका जा रही है, लेकिन आप वापिस तो भेजेंगी। इसपर गुरु मां जवाब देंगी, “वापिस आना है या नहीं, इसका फैसला वही करेगी।”

अनुपमा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपेंगी गुरु मां
‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि समर और डिंपल की शादी में गुरु मां अनुपमा को तोहफा देंगी। वह अनुपमा को अमेरिका की ब्रांच का उत्तारिधिकारी बनाएंगी। गुरु मां सबके सामने कहेंगी कि अनुपमा में हिम्मत है, मेहनती है और सबको साथ लेकर चलती है, इसलिए मैं अनुपमा को अमेरिका में मौजूद गुरुकूल की उत्तराधिकारी बनाना चाहती हूं। इस बात से जहां हर कोई खुश होता है तो वहीं नकुल चिढ़ जाता है।

अब नकुल बनेगा अनुपमा का दुश्मन
गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि नकुल गुरु मां के फैसले से खुश नहीं होता। वह खुद से कहता है कि गुरुकूल को बढ़ाने में मैंने अम्मा की मदद की। बचपन से उनकी सेवा की, लेकिन उन्होंने चार दिन पहले आई अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी बना दिया। वह गुस्से में अपने आंसू पोछता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब अनुपमा का एक और दुश्मन बन गया है।

अनुज अनुपमा को साथ देख माया के कलेजे पर लोटेंगे सांप
‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का तड़का तब लगेगा, जब शो में कुमार सानू की एंट्री होगी। कुमार सानू के गाने पर अनुज और अनुपमा साथ डांस करेंगे। यह देख माया जल-भुनकर राख हो जाएगी।

Share This Article