Anupama 4 July Spoiler: माया की अक्ल ठिकाने लगाएगी छोटी अनु, अनुपमा की उड़ान में बनेगी रोड़ा!
Anupama Upcoming Twist 4 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो ने टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर जगह बनाई हुई है, लेकिन इसकी रेटिंग दिन पर दिन गिरती जा रही है। वहीं दूसरी ओर दर्शकों ने मांग करनी शुरू कर दी है कि वे जल्द से जल्द माया को ‘अनुपमा’ से बाहर निकालें। हालांकि जल्द ही रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ से माया की छुट्टी भी होने वाली है। बीते दिन भी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में देखने को मिला कि माया के लाख तमाशे के बाद भी अनुपमा उसके कमरे में जाती है और उसे जिंदगी से जुड़ी सीखें देती है। लेकिन गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
माया को होगा अपनी गलती का एहसास
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुपमा माया को समझाती है कि जिंदगी चार दिन की है और इसे जीना चाहिए, क्योंकि कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं है। अनुपमा की बातें सुनने के बाद माया को अपनी गलती का एहसास होता है। वह सोचती है कि जिस अनुपमा को मैंने इतनी बद्दुआएं दीं, वो आज भी मेरे बारे में सोच रही है। वह मन ही मन सोचती है कि अनुपमा की जिंदगी में आग लगाकर उसने सबसे बड़ा पाप किया है।