fbpx

Anuj Sachdeva Birthday: अदाकारी से ‘अमृत’ का स्वाद चखा चुके हैं अनुज, जानें मॉडल से कैसे बने एक्टर?

admin
admin
5 Min Read

Anuj Sachdeva:

वह काबिल हैं और अपनी काबिलियत से किसी का भी दिल जीतने में माहिर हैं. बात हो रही है Anuj Sachdeva की, जिनका आज बर्थडे है.

Anuj Sachdeva Unknown Facts: 

वह उन सितारों में शुमार हैं, जिन्हें उनके घरवालों ने ग्लैमर की दुनिया की तरफ बढ़ाया. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले खुद को रियलिटी शो की कसौटी पर परखा, फिर अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखा.

बात हो रही है कि 5 अक्टूबर 1986 के दिन दिलवालों के शहर यानी दिल्ली में जन्मे Anuj Sachdeva की, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अनुज की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.

बेहतरीन शू डिजाइनर भी हैं Anuj Sachdeva 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुके अनुज बेहतरीन शू डिजाइनर भी हैं.

दरअसल, एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वह अपने पिता प्रेम सचदेव के शू मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में काम करते थे. उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम अपने पिता के कहने पर ही बढ़ाए थे.

ऐसा रहा Anuj Sachdeva का करियर

अनुज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 के दौरान रियलिटी शो एमटीवी रोडीज से की थी. इसके बाद साल 2009 के दौरान सीरियल सबकी लाडली बेबो में नजर आए और घर-घर में छा गए.

इस सीरियल में अनुज ने अमृत का किरदार निभाकर हर किसी के दिल पर अपनी अलग छाप छोड़ दी.

वहीं, उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है, कयामत, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, किस देश में है मेरा दिल, सजन घर जाना है, सपना बाबुल का… बिदाई, ससुराल गेंदा फूल, साथ निभाना साथिया, मन की आवाज प्रतिज्ञा, फिर सुबह होगी, छनछन, इत्ती सी खुशी, स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर, लाल इश्क, एक भ्रम सर्वगुण संपन्न और वो तो है अलबेला आदि सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया.

बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा दिखा चुके अनुज

गौरतलब है कि अनुज बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का दमखम दिखा चुके हैं. उन्होंने साल 2007 के दौरान फिल्म देल्ही हाइट्स से पहली बार बड़े पर्दे पर कदम रखा था.

इसके बाद वह फिल्म हानी, हवा हवाई, पुलिस इन पॉलीवुड और लव शगुन आदि फिल्मों में नजर आ चुके हैं. बता दें कि अनुज ने ब्रीथ, बिन बुलाए मेहमान, द रीयूनियन आदि वेब सीरीज में भी काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj Sachdeva (@apnanuj)

About Anuj Sachdeva :

अनुज सचदेवा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। अनुज सचदेवा के पिता का नाम प्रेम सचदेवा और मां का नाम शमा सचदेवा है। अनुज सचदेवा बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे।

इसलिए उन्होंने स्ट्रैसबर्ग एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग सीखी। अनुज सचदेवा ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ के तीसरे सीजन से की थी।

अनुज सचदेवा ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ के सीजन 9 एक्स गर्लफ्रेंड उर्वशी ढोलकिया के साथ हिस्सा लिया था, लेकिन उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा का ‘नच बलिये 9’ में लंबा सफर नहीं रहा और दोनों बाहर हो गए हैं।

दो साल तक मनोरंजन उद्योग में काम करने के बाद, वह ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से प्रदर्शन कला में डिग्री हासिल करने के लिए न्यूयॉर्क चले गए।

साल 2009 में अनुज को स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक सबकी लाडली बेबो में लीड रोल निभाने का मौका मिला।

इस धारावाहिक में अमृत मल्होत्रा का किरदार निभा कर वह घर -घर में मशहूर हो गए और उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इसके बाद वह कई धारावाहिक और फिल्मों में अभिनय करते नजर आये।

ये भी पढ़ें :

Urfi Javed ने खूबसूरत स्टोन्स वाली बिकिनी पहन शेयर की तस्वीरें, एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज पर फिदा फैंस

पति निक जोनास के साथ सड़क पर घूमती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, देखिए इनकी सादगी…

Share This Article