Sushant Singh Rajput Old Video: टीवी के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन साल हो गए हैं। अभिनेता ने 14 जून 2020 को मुंबई के अपने फ्लेट में आत्महत्या कर फैंस को सदमे में डाल दिया था। सुशांत के जाने के बाद टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में हंगामा खड़ा हो गया था। हालांकि, फैंस आज भी अभिनेता को नम आंखों से याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स और सुशांत को चाहने वाले फैंस ने भावुक पोस्ट शेयर कर अभिनेता को याद किया है। वहीं, अंकिता ने भी दुनिया की नजरों से छुपकर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद किया। एक्ट्रेस ने सुशांत का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है।
#MadhuriDixit with ssr
— Bollywood (@hamper456) June 14, 2023
अंकिता लोखंडे ने यूं किया सुशांत को याद
दरअसल, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पेट डॉग के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट सुशांत सिंह राजपूत के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं। शुरुआत के दो वीडियो को सुशांत की फिल्मों के कुछ सीन्स को जोड़कर बनाया गया है। वहीं, एक वीडियो में अभिनेता गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट हैं। एक अन्य वीडियो किसी अवॉर्ड फंक्शन का है, जिसमें सुशांत हाथ में अवॉर्ड लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दे रहे हैं।
इस वीडियो में सुशांत कहते हैं, ‘एक अच्छा कलाकार बनना कठिन है और एक अच्छा इंसान बनना उससे भी कठिन है, लेकिन मैं यहां से जाने से पहले दोनों बनना चाहूंगा।’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, अब तक अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सुशांत के लिए कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया है।
इन सेलेब्स ने भी किया सुशांत को याद
बता दें कि 14 जून की शुरुआत के साथ की सुशांत का नाम ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस सुशांत के पुराने वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सुशांत को याद किया है। फिल्म केदारनाथ में सुशांत संग काम कर चुकी सारा अली खान ने एक्टर के लिए एक पोस्ट किया है। इसके अलावा, रिया चक्रवर्ती, कृति सेनॉन समेत कई सेलेब्स ने सुशांत को याद किया है।