fbpx

Ankit Kumar Win 10 Kilometer Race:उत्तराखंड के अंकित ने 10 किलोमीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक, बढया प्रदेश का मान

admin
admin
5 Min Read

Ankit Kumar national games:

Ankit Kumar ने उत्तराखण्ड की झोली में डाला तीसरा स्वर्ण पदक, हासिल की अभूतपूर्व उपलब्धि समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर गोवा से सामने आ रही है जहां चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के एक और युवा खिलाड़ी ने स्वर्णिम सफलता अर्जित कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।

जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के पैठाणी गांव निवासी Ankit Kumar की, जिन्होंने 10 किलोमीटर की रेस में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ जीत अपने नाम की बल्कि उत्तराखंड की झोली में एक स्वर्ण पदक भी डाल दिया।

बताया गया है कि उन्होंने यह रेस 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की।

आपको बता दें कि इसे मिलाकर अब इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के नाम तीन स्वर्ण पदक हो चुके हैं। इससे पहले 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में देहरादून के सूरज पंवार और पेचक सिलाट में रूद्रपुर के निखिल भारती ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में 10 किलोमीटर की रेस में उत्तराखंड के अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने यह रेस 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की।

About Ankit Kumar:

Ankit Kumar मूल रूप से पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी हैं। इसे मिलाकर उत्तराखंड की झोली में अब तक तीन स्वर्ण पदक आ चुके हैं। राष्ट्रीय खेलों में 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में इससे पहले सूरज पंवार और पेचक सिलाट में निखिल भारती एक-एक स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

निखिल ने महाराष्ट्र के खिलाड़ी को 41-29 अंकों से हराकर राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। जबकि सूरज पंवार ने 20 किलोमीटर की रेस वाॅकिंग एक घंटा 27 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।

गोवा में आयोज‍ित हो रहे राष्‍ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के अंकित कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है। अंकित ने 10 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सीएम धामी ने दी बधाई

अंकित के शानदार प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है।

सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि ‘ गौरवशाली उपलब्धि गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में 10 किलोमीटर रेस प्रतिस्पर्धा में उत्तराखण्ड के अंकित कुमार को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। आपकी इस स्वर्णिम उपलब्धि से समस्त प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं। उज्ज्वल भविष्य के लिए

नौ नवंबर को होगा राष्‍ट्रीय खेल का समापन

इससे पहले भी देहरादून के सूरज पंवार ने गोल्ड मैडल हासिल का प्रदेश का मान बढ़ाया था। बता दें नेशनल गेम्स के 37वें सीजन का उद्घाटन पीएम मोदी ने दक्षिण गोवा के फतोर्दा में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया।

जिसमें 28 राज्यों के एथलीट ने भाग लिया है। बता दें नेशनल गेम्स का समापन नौ नवंबर को होना है।

Uttarakhand Ankit Kumar won gold medal in National Games

इस बीच एक और बेहतरीन खबर सामने आई है। गोवा में हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में 10 किलोमीटर रेस में पौड़ी गढ़वाल निवासी Ankit Kumar ने गोल्ड मेडल जीता है।

आखिरी लम्हों में अपनी रेस को एक्सेलरेट किया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा दिया। इसी के साथ 10 किमी की रेस में अंकित पहले स्थान पर रहकर चैंपियन बन गए।

इसी के साथ उत्तराखंड की मेडल टेली भी बढ़ रही है। राठ छेत्र के बनास पैठाणी निवासी अंकित कुमार ने 29 मिनट 51 सेकंड का समय लेकर राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए एथलेटिक्स स्पर्धा में तीसरा स्वर्ण पदक जीता है।

बता दें कि हमारे राठ छेत्र के स्वर्ण पदक जीतने वाले Ankit Kumar ने अपनी शिक्षा 5वीं क्लास तक बनास स्कूल में पढ़ा था। आगे पढ़िए

उसके बाद Ankit Kumar ने राजकीय इंटर कॉलेज हिंवालीधार में 12वीं क्लास तक पढ़ाई की। उसके बाद कई बार अंकित कुमार जगह जगह खेलो में भाग लेकर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

कठिन परिश्रम ही सफलता की चाबी है इस बात को Ankit Kumar ने सच साबित कर दिखाया। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने अंकित को शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें :

Shama Sikander Topless Front Of Camera:कैमरे के सामने शमा सिकंदर ने उतारा शर्म का चोला, उर्फी जावेद के नक्शेकदम पर चल रही हैं एक्ट्रेस

Imran Nazeer Khan Will Be Seen Romancing In Rajasthan:’भाभी जी घर पर हैं’ का टिम्मी राजस्थान मैं ज़ारा खान के साथ रोमांस करते आएंगे नज़र, सिज़लिंग अंदाज़ मैं दिखेंगे एक्टर

TAGGED:
Share This Article