fbpx

Anjali Arora In Support Of Isha Malviya Bigg Boss 17: अंजलि अरोड़ा ने किया Isha Malviya को सपोर्ट, Munawar पर कसा तंज, कहा- ‘जिसने खुद झूठ बोला है वह क्या ज्ञान दे रहा’

admin
admin
7 Min Read

Anjali Arora Supporting Isha Malviya In Bigg Boss 17:

सलमान खान का शो बिग बॉस 17 में रोज नए मुद्दे देखने को मिलते हैं. इसी बीच अब अंजलि अरोड़ा का घर के सदस्य मुन्नवर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है., जहां वह उनपर तंज कसती हुई नजर आ रही हैं.

Bigg Boss 17:

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में कुछ ना कुछ धमाल देखने को मिलता ही है. वहीं इस बार का सीजन भी बेहद धमाकेदार है. सलमान खान के इस शो में आए दिन घर के सदस्यों के बीच अनबन होती रहती है. ‘बिग बॉस 17’ का पिछला हफ्ता भी बेहद रोमांचक रहा.

घर में दो वाइल्डकार्ड मनस्वी ममगई और समर्थ जुरेल की एंट्री हुई है, जिसके बाद से घर वालों के होश उड़े हुए हैं. हुआ यूं कि समर्थ ईशा मालविया के प्रेजेंट बॉयफ्रेंड हैं और घर में पहले से ही ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार मौजूद हैं.

ऐसे में घर में अचानक से भूचाल आ गया. बात इतनी बढ गई कि अभिषेक और समर्थ हाथापाई पर उतर आए. इस दौरान ईशा बेहद घबरा गईं. ऐसे में मुन्नवर उन्हें समझाते हुए दिखे कि जो सच है वो बोल दो.

अंजलि अरोड़ा ने मुन्नवर पर कसा तंज

वहीं मुन्नवर की इस बात पर अंजलि अरोड़ा ने अब उनपर तंज कसा है. बता दें कि अंजलि और मुन्नवर कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में एक साथ थे. इस दौरान मुन्नवर ने झूठ बोला था कि उनकी बाहर कोई गर्लफ्रेंड भी है. तब अंजलि का नाम मुन्नवर से जोड़ा जा रहा था.

Isha Malviya का किया सपोर्ट

ऐसे में अंजलि का पोस्ट चर्चा में आ गया है. उन्होंने ईशा को सपोर्ट करते हुए लिखा है कि ‘कभी कभी हम अपनी पर्सनल लाइफ को एक्सपोज नहीं करना चाहते हैं.

अगर तुम्हें किसी के लिए कुछ किया है समर्थ तो ऐसे इंटरव्यू में जताना? अभिषेक तुम ये तो सोच लो कि आपके घर वालों पर क्या बीत रही होगी.

ईशा तो 19 साल की है हर किसी को समय लगता है भाई.’ वहीं मुन्नवर पर तंज कसते हुए अंजलि आगे लिखती है ये जो ईशा को ज्ञान दे रहा हैं, पूरी दुनिया जानती है उसने खुद कितना झूठ बोला है.

Anjali Arora Post:

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। अंजलि ने अपने पोस्ट में बिग बॉस 17 में नजर आ रही ईशा मालवीय को सपोर्ट किया है।

दर्शकों का मोस्ट फेवरेट शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के 15 दिन बीत चुके हैं। इन 15 दिनों में घर से एक कंटेस्टेंट की विदाई हो चुकी है तो  वहीं दो वाइल्ड कार्ड की एंट्री भी हुई।
रविवार को टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने घर एंट्री मारी, जिसके बाद ये पूरे घर का माहौल ही बदल गया। समर्थ जुरेल के आने के बाद घर में काफी ड्रामा देखने को मिला।अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा के करेंट ब्वॉयफ्रेंड को अपने सामने खड़ा देख अभिषेक कुमार का रो-रोकर बुरा हाल हुआ। तो वहीं, दूसरी तरह ईशा ने यह मानने से मना कर दिया कि समर्थ उनके करेंट ब्वॉयफ्रेंड हैं।

तीनों के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। ऐसे में घर वालों के साथ-साथ बाहरी दुनिया में कोई अभिषेक के सपोर्ट में उतर रहा है तो वहीं कोई ईशा और समर्थ को सपोर्ट करते नजर आ रहे है। आइए बताते हैं किसने क्या कहा है।

Anjali Arora ने लिखी ऐसी बात

जानी-मानी अदाकारा अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। अंजलि ने लिखा, कभी कभी हम अपनी प्राइवेट लाइफ को एक्सपोज नहीं करना चाहते।
प्राइवेट ही रखना चाहते हैं और अगर तुम्हें किसी के लिए कुछ किया है समर्थ तो ऐसे इंटरव्यू में जताना? और अभिषेक ये तो सोच लो कि आपके पेरेंट्स पर क्या बीत रही होगी।
ईशा जो 19 साल की है, हर किसी को समय लगता है भाई। ये जो ईशा को इतना ज्ञान दे रहे हैं। (अगर आप मेरा मतलब जानते हो तो) दुनिया जानती है उसके खुद ने कितना सच बोला था।

Anjali Arora ने कसा मुनव्वर फारूकी पर तंज

अंजलि अरोड़ा ने इस पोस्ट से लोगों को दो चीजें साफ नजर आ रही हैं। पहला कि उन्होंने अभिषेक और ईशा का सपोर्ट किया है और दूसरी तरफ आखिरी  में उन्होंने बिना नाम लिए मुनव्वर फारूकी पर तंज कस रहा है।

फैंस का कहना है कि  ‘लॉक अप’ शो में  मुनव्वर ने अपनी गर्लफ्रेंड का सच नहीं बताया था और उनका नाम अंजलि से जोड़ा जा रहा था।

अंकित गुप्ता ने किया अभिषेक सपोर्ट

अंजलि के अलावा  अंकित गुप्ता ने अभिषेक कुमार को सपोर्ट किया है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि, ईशा की मौजूदगी का असर हमेशा का अभिषेक पर पड़ता था।

मैं दुआ करता हूं कि वो अपनी पकड़ मजबूत रखे और अच्छा करे। शो में जाने से पहले मैंने उसे समझाया था कि ईशा घर में होगी। ऐसे में वो अपनी डिग्निटी बनाकर रखे।

ये भी पढ़ें :

Harrdy Sandhu Became A Victame Of Molestation:हार्डी संधू शादी में छेड़छाड़ का शिकार हुए, एक अधेड़ उम्र की महिला ने गले लगाया और ऐसी गंदी हरकत की

Angad Bedi Wins 400 Meter Race Neha Dhupia Welcomed:अंगद बेदी ने 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, नेहा धूपिया ने ऐसा किया स्वागत, पिता को याद कर भावुक हुए अभिनेता

Share This Article