Animal Teaser Released Now रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। एक्टर के 41वें बर्थडे पर आज 28 सितंबर को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है जो धमाकेदार है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ- साथ अनिल कपूर रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी दमदार किरदारों में नजर आ रहे हैं।
रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म से उनके फर्स्ट लुक ने पहले ही तहलका मचा रखा है। अब रणबीर कपूर के बर्थडे पर एनिमल का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में रणबीर कपूर दमदार लग रहे हैं, तो अनिल कपूर का अंदाज कड़क है।
एक मिलियन के पार व्यूज
एनिमल का 2 मिनट 56 सेकेंड का टीजर एक पल के लिए भी पलक झपकाना मुश्किल कर देता है। रिलीज के एक घंटे के अंदर ही एनिमल के टीजर को सिर्फ यूट्यूब पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और ये लगातार बढ़ रहा है।
दमदार रणबीर और कड़क अनिल कपूर
एनिमल में रणबीर कपूर एक अमीर खानदान में पैदा हुए शख्स का किरदार निभा रहे हैं। जिसकी दुनिया बाहर से तो सोने की लगती है, लेकिन अंदर से पूरी तरह अंधेरे से भरी हुई है। फिल्म में अनिल कपूर, रणबीर कपूर के पिता का रोल निभा रहे हैं, जिसे अपना बेटा रत्तीभर भी पसंद नहीं।
एनिमल ने किया भरपूर एक्शन का वादा
एनिमल के कई सीन्स में अनिल कपूर एक गुस्सैल पिता के किरदार में नजर आते हैं और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं। वहीं, रणबीर कपूर ऐसे किरदार में हैं, जिसे भले उसके पिता पसंद नहीं करते, लेकिन वो उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकता। एनिमल भरपूर एक्शन का वादा करती हैस क्योंकि फिल्म की कहानी बदले के इर्द- गिर्द घूमती है। एनिमल में रणबीर का किरदार अपने पिता की मौत का बदला लेता है और उसका खूंखार अवतार देखने को मिलता है।
रश्मिका मंदाना की बात करें तो एनिमल के टीजर की शुरुआत उनसे ही होती है। फिल्म में रणबीर संग उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। बॉबी देओल सबसे आखिर में दिखाई देते हैं और बिना कुछ कहे सब कुछ कह जाते हैं। एनिमल में बॉबी देओल सबसे बड़ा सरप्राइज होने वाले हैं, क्योंकि डायरेक्टर ने सबसे ज्यादा सस्पेंस उनके किरदार पर ही बना रखा है।
कब रिलीज होगी फिल्म
एनिमल अपनी अनाउंसमेंट से चर्चा में बनी हुई है। एनिमल, ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है। ऐसे में दर्शक उनका अगला कमाल देखने के लिए उतावले हैं। एनिमल 1 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।
रणबीर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ टीजर
एनिमल के सभी फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. मेकर्स ने रणबीर के जन्मदिन पर एनिमल का टीजर रिलीज कर दिया है. अब टीजर देखने के बाद फिल्म की रिलीज का वेट कर पाना फैंस के लिए मुश्किल हो गया है.
फिल्म का टीजर
एनिमल के टीजर की शुरुआत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर से होती है. दोनों टहल-टहल कर बातें कर रहे होते है. तभी अचानक उनके पिता के बारे में बात करती है और एक्टर रणबीर कपूर गुस्से में आ जाते है. फिल्म में आपको अनिल कपूर पिता का रोल निभा रहे है. इस रोल में वे काफी सख्त बने हुए है, जो अपने बेटे को मारते हैं और कहते हैं कि उन्होंने एक जानवर को पैदा किया है. टीजर में आपको रणबीर का एक्शन लुक भी देखने को मिलेगा.
बॉबी देओल ने लूटी महफिल
एनिमल में एक्टर बॉबी देओल का भी दमदार किरदार देखने को मिलने वाला है. इस बात का अंदाजा आप टीजर देखकर ही लगा सकते है. एनिमल के 2 मिनट 26 सेकंड के इस टीजर में अंत में बॉबी देओल की एक झलक दी गई है. 8 सेकंड के अंदर बॉबी देओल अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :