Ananya Panday shares childhood video: अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी फिल्मों से लेकर, अपने वेकेशन, अपने दोस्त और कभी कभी अपने बचपन की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बचपन की एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर की है, जिसमें वो पायलट का यूनिफॉर्म पहने नजर आ रही हैं।
वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि अनन्या शायद फैंसी ड्रेस कंपिटिशन के लिए पायलट बनकर तैयार हैं। और उनके पिता चंकी पांडे उन्हें शूट कर रहे हैं। वीडियो में वो अनन्या से पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं कि क्या वह कहीं उड़कर जा रही है। जब अनन्या हां में जवाब देती है, तो वह पूछते हैं कि क्या वह पायलट है या एयर होस्टेस है। फिर अनन्या आत्मविश्वास से जवाब देती है कि वह एक पायलट है।
आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स ने किया कमेंट
अनन्या का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। जहां उनके फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा हैं। वहीं, कई सेलेब्स ने भी अनन्या के वीडियो पर कमेंट किया है। इनमें सबसे पहला कमेंट है आयुष्मान खुराना का.. जिन्होंने लिखा- टू क्यूट..
बता दें, अनन्या और आयुष्मान फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में साथ दिखने वाले हैं। बहरहाल, आयुष्मान के अलावा, विशाल जेठवा, महीप कपूर, भावना पांडे, संजय कपूर, नीलम कोठारी आदि ने वीडियो पर प्यार भरा कमेंट किया है।
फिल्मों की बात करें तो अनन्या की पिछली फिल्म थी लाइगर, जिसमें वो विजय देवरकोंडा के साथ थीं। इसके बाद उन्होंने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव के साथ ‘खो गए हम कहां’ की शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं, अनन्या ड्रीम गर्ल 2 में भी नजर आएंगी।