Amrita Singh and Saif Ali Khan:
Amrita Singh और सैफ अली खान ने किसी को बिना बताए शादी कर ली थी लेकिन इसके पीछे आखिर वजह क्या थी?
Amrita Singh and Saif Ali Khan Secret Marriage:
अमृता और सैफ दोनों ने शादी और जिंदगी के एक मोड़ पर आकर ये दोनों अलग भी हो गए. लेकिन इस प्रेम कहानी को लोग भुला नहीं सके हैं. इसके कई कारण है.
दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. दोनों का एक नजर का प्यार और फिर इजहार ए इश्क होते ही शादी कर लेना. ये बात उस वक्त लोग हजम नहीं कर पाए थे. लेकिन सवाल ये कि आखिर दोनों ने सीक्रेट वेडिंग की क्यों थी.
ये सवाल इसलिए क्योंकि जहां सैफ शर्मिला टैगोर के बेटे थे तो साथ नवाबी ठाठ बाट से पले बढ़े तो वहीं अमृता भी अच्छे परिवार से थी.
ऐसे में बराबरी को लेकर दोनों में कोई इश्यू था ही नहीं तो भला फिर इन्हें चोरी-चोरी, चुपके-चुपके ये कदम क्यों उठाना पड़ा. ना पैसे की कमी थी और ना ही परिवार के रुतबे की तो भला फिर ये लुकाछिपी क्यों खेली गई.
उम्र थी सीक्रेट वेडिंग की वजह
ये बात जगजाहिर है कि सैफ उस वक्त Amrita से पूरे 14 साल छोटे थे. महज 21 साल के थे सैफ तो वहीं अमृता 33 साल की. इतना ही नहीं जहां Amrita उस वक्त सुपरस्टार थीं तो वहीं सैफ का करियर शुरू भी नही हुआ था.
लेकिन प्यार ये सब देखकर नहीं होता. दोनों एक दूसरे को दिल दे चुके थे और हर हाल में एक होना चाहते थे. ऐसे में उन्हें डर था कि परिवार उनके रिश्ते पर कैसे रिएक्ट करेगा और शायद कुबुल भी ना कर पाए लिहाजा उन्होंने चुपचाप शादी के बंधन में बंधने के बारे में सोचा.
शादी के बाद दी थी परिवार को जानकारी
दोनों ने शादी करने के बाद अपने-अपने परिवार को इसकी खबर दी जो उन पर बिजली की तरह टूटी. किसी को भी इसका अंदाजा नहीं था कि ये ऐसा कदम उठा लेंगे. लेकिन जो होना था वो होकर रहा.
Amrita Singh Life:
फेमस एक्ट्रेस अमृता सिंह ने पर्दे पर खूब शोहरत हासिल की.लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. आज हम ये बताएंगे कि उन्होंने सैफ अली खान से तलाक के बाद शादी क्यों नहीं की.
अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी साल 1991 में हुई थी. उस वक्त सैफ अली खान सिर्फ 20 साल के थे और अमृता की 32 साल की थी. शादी के बाद ये कपल दो बच्चों इब्राहिम अली खान और सारा अली खान के पेरेंट्स बने.
लेकिन कुछ सालों बाद ही इस लवबर्ड के बीच दूरियां बढ़ने लगी. फिर शादी के 13 साल बाद दोनों ने अपना रिश्ता तोड़कर लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया.
शादी के बाद सारा और इब्राहिम की कस्टडी अमृता सिंह को मिली थी. यही वजह है कि ये दोनों हमेशा अपनी मां के साथ रहते हैं.
जहां एक तरफ सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक लेने के कुछ साल बाद एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली. वहीं अमृता सिंह अभी भी अकेले ही लाइफ बिता रही हैं.
ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर क्यों अमृता ने दूसरी शादी नहीं की. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह….
दरअसल सैफ से अलग होने के बाद अमृता सिंह ने शादी से ज्यादा अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने के बारे में सोचा. यही वजह है कि उनके मन में कभी भी दूसरी शादी का ख्याल नहीं आया. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में भी किया था.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो अमृता अब एक्टिंग की लाइफ में कम ही एक्टिव हैं. लेकिन सैफ अली खान अभी भी पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आते हैं. आखिरी बार उनको फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था.
बता दें कि अमृता भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस उनसे जुड़े रहते हैं. एक्ट्रेस की बेटी सारा अली खान अक्सर फैंस के साथ अपनी मां की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें :
Disha Patani ने बेड पर लेटकर दिखाई कातिलाना अदाएं, आग की तरह वायरल हुईं फोटोज