Simrat Kaur’s ‘B-Grade’ Scene:
सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की रिलीज से पहले एक विवाद सामने आ गया है और इसको बचाव में खुद सकीना यानि अमीषा पटेल को उतरना पड़ा है।
इसके अलावा एक पोस्ट में अमीषा ने लिखा, ”दूसरे दिन की पूरी शाम सिमरत कौर के आसपास की नकारात्मकता का बचाव करते हुए बिताई, जो गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा के साथ बनी हैं!!
Simrat Kaur And Amisha Patel Together In Gadar 2:
‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर कुछ विवाद पहले ही खड़े हो गए है। अब सनी देओल के फैंस ने फिल्म में एक्ट्रेस सिमरत कौर को लेकर आपत्ति जताई है कि उन्होंने पहले बी ग्रेड फिल्में की हैं तो उन्हें ‘गदर 2’ में क्यों लिया गया।
एक लड़की होने के नाते मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि केवल सकारात्मकता फैलाएं और किसी लड़की को शर्मिंदा न करें! आइए नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें !!”
उत्कर्ष शर्मा की पत्नी बनेंगी सिमरत गदर में आपको सनी देओल का बेटी जीत तो याद ही होगा, इस फिल्म में वो बड़ा हो चुका है और उसकी शादी सिमरत कौर से होती है।
हालांकि फिल्म कैसी होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल सनी देओल की तरफ से इस फिल्म को लेकर किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज के बाद धमाका करने वाली है।
‘गदर 2’ इन दिनों कई वजहों से सुर्खियां बटोर रही है। पिछले दिनों अमीषा पटेल और फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच ‘गदर 2’ को लेकर विवाद हो गया था।
उन्होंने अनिल शर्मा पर ‘गदर 2’ के सेट पर मिसबिहेविंग का आरोप लगाया था। अब अमीषा ने ट्विटर पर उन फैंस को जवाब दिया है, जो एक्ट्रेस सिमरत कौर की स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
सिमरत ने पहले एक बी ग्रेड फिल्म में बोल्ड सीन्स किए थे। ‘गदर 2’ में उनके अपोजिट उत्कर्ष शर्मा हैं, जो अमीषा और सनी देओल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। इसमें सिमरत, अमीषा की बहू बनी हैं।
Ameesha Patel और फिल्म के कई फैनपेज ने Simrat Kaur की पुरानी फोटोज शेयर कीं और उनका बचाव किया।
Amisha Patel ने किया Simrat Kaur का बचाव
बाद में Amisha Patel ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘दूसरे दिन की पूरी शाम Simrat Kaur के आसपास की निगेटिविटी का बचाव करते हुए बिताई, जो गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा के साथ हैं।
‘गदर 2’ की कास्ट
‘गदर 2’ का बेहतरीन टीज़र रिलीज़ हो गया है। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जबकि इसकी कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी है।
ये भी पढ़ें :
बेटी की उम्र की लड़की को अर्जुन रामपाल ने बना दिया था माँ, 15 साल की लड़की को कर रहे थे डेट