fbpx

Aly-Jasmin Gave Gift To Rahul-Disha’s Daughter: अली-जैस्मिन ने राहुल और दिशा की बेटी को दिया गिफ्ट, राहुल ने फोटो शेयर किया

admin
admin
4 Min Read

Aly-Jasmin Gift Rahul-Disha Daughter :

Rahul-Disha एक महीने पहले बेटी के पेरेंट्स बने हैं। माता-पिता बनने के बाद ये कपल लगातार बेटी संग फोटोज और वीडियो शेयर करता है।

बुधवार को राहुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी की नई फोटो शेयर की। इस फोटो में राहुल ने खास तोहफा भी साझा किया है।

टीवी कपल Rahul-Disha बीते महीने बेटी के पेरेंट्स बने। अब इस कपल की लाडली पूरे एक महीने की हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर अक्सर ये कपल बेटी की झलक साझा करते रहते हैं। बुधवार को राहुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी की नई फोटो शेयर की। इस फोटो में राहुल ने खास तोहफा भी साझा किया है और बताया है कि उनकी बेटी को यह किसने दिया है।

Aly-Jasmin ने दिया गिफ्ट

Rahul-Disha को पेरेंट्स बनने के बाद ढेरों बधाइयां और तोहफे मिल रहे हैं। कोई इस कपल को गिफ्ट दे रहा है तो कोई उनकी बेटी को।

अब टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल Aly-Jasmin ने भी राहुल की बेटी को प्यारा सा गिफ्ट भेजा है, जिसकी झलक राहुल ने शेयर की है।

Aly Jasmin%202

अली और जैस्मिन ने दिया ‘सोना का कंगन’

अली और जैस्मिन की राहुल संग सालों पुरानी दोस्ती है। ये दोस्ती इनकी बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी और अब तक बरकरार है। ऐसे में इस कपल ने  राहुल की लाडली को सोने का कंगन दिया है। सिंगर ने इसकी एक फोटो शेयर कर बेटी की ओर से अली और जैस्मिन को शुक्रिया कहा है और बताया है कि ये कंगन अभी उसके लिए बड़ा है, लेकिन जब वह बड़ी होगी तो इसे जरूर पहनेगी।

Aly Jasmin

दिशा-राहुल की लव स्टोरी

दिशा और राहुल की लव स्टोरी की बात करें तो इनकी शुरुआत एक सोशल मीडिया कमेंट से हुई थी। दिशा, राहुल का एक म्यूजिक वीडियो देखकर इंप्रेस हो गई थीं।

दिशा परमार का ये कमेंट देख राहुल को अच्छा लगा था।  पहले म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के बाद से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी।

राहुल ने साल 2020 में ‘बिग बॉस 14’ के शो के दौरान उन्हें प्रपोज किया था। बस फिर क्या था दिशा ने हां कह दिया था और साल 2021 में दोनों की शादी हुई।

बता दे की कुछ दिन पहले ही राहुल और दिशा ने एक खास पोस्ट में अपनी बच्ची के आगमन की घोषणा की।

जिसमें एक्टर यह कहते दिखे की “हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है! माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और पूरी तरह से अच्छा कर रहे हैं!

हम अपने गाइनेक को धन्यवाद देना चाहते हैं जो प्रेगनेंसी से लेकर जन्म तक बच्चे के साथ थे और हमारे परिवार को विशेष धन्यवाद और पर हमें इतने अच्छे डिलीवरी अनुभव देने के लिए! और हम बहुत खुश हैं! कृपया बच्चे को आशीर्वाद दें,”

महीनों की अटकलों के बाद, दिशा आखिरकार शो में आईं और उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। वही दिशा को टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2’ में अपने अभिनय से काफी लोकप्रियता मिली, जिसमें वह अभिनेता नकुल मेहता के साथ नजर आई थीं। दूसरी ओर, राहुल ‘इंडियन आइडल’ में अपने गायन से प्रसिद्ध हुए।

ये भी पढ़ें :

Sunny Deol’s Birthday:सनी देओल को बचपन से ही फिल्म में आने का शौक था, ‘गदर’ के बाद थम गया करियर

Thalapathy Vijay’s Leo Movie Leak Online: ‘लियो’ के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई थलपति विजय की फिल्म

Share This Article