अली गोनी ने जैस्मिन भसीन को गिफ्ट की डायमंड रिंग, जम्मू में दिया एक और खूबसूरत सरप्राइज
Aly Goni Surprise Jasmin Bhasin छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन ने कुछ समय पहले ही अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। वह अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ अपने बर्थडे ट्रिप के लिए इटली गई हुई थीं। भारत लौटने के बाद अली ने जैस्मिन को प्यारा तोहफा दिया और बर्थडे पार्टी भी होस्ट की थी जिसका वीडियो सामने आया है।
Aly Goni Surprise Jasmin Bhasin: ‘टशन-ए-इश्क’ से छोटे पर्दे पर कदम रखने वाली जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने कम समय में ही टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आज वह अपनी अदायगी और खूबसूरती के अलावा लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
जैस्मिन भसीन ने 28 जून 2023 को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वह बर्थडे से पहले बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) के साथ इटली घूमने गई थीं। अली ने अपनी लेडी लव के लिए जम्मू-कश्मीर में एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखी थी। वह एक्ट्रेस को इटली से यह कहकर जम्मू ले गए कि ईद की वजह से वह उनका बर्थडे नहीं मना सकते हैं।
हाल ही में, जैस्मिन और अली ने यूट्यूब पर अपना लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया। इस व्लॉग की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कपल एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहा है। जैस्मिन से एक बड़ी भूल हो गई थी। उन्होंने 27 जून की बजाय 27 जुलाई की बुकिंग कर दी थी। बहरहाल, दोनों ने वहां से तुरंत फ्लाइट पकड़ी और जम्मू आ गए।
जैस्मिन को अली ने दिया प्यारा सरप्राइज: जम्मू वापसी करते ही अली गोनी ज्वेलरी शॉप जाकर जैस्मिन के लिए एक डायमंड रिंग खरीदते हैं और घर जाकर उन्हें देते हैं। रिंग देखकर जैस्मिन हैरान रह जाती हैं। उन्हें वो रिंग काफी ज्यादा पसंद आती है। इसके बाद अली उन्हें वो सरप्राइज देते हैं, जिसके लिए वह काफी समय से तैयारी कर रहे थे।