fbpx

Alaya F:अलाया ‘ब्यूटी क्वीन’ ने लैक्मे ब्यूटी शो में ढहाया कहर रिवलिंग ड्रेस पहन अपनी अदाओं से फैन्स को किया फिदा

admin
admin
5 Min Read

Alaya F:

Alaya F बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। फैशन के मामले में अलाया का कोई जवाब नहीं है। हाल ही में एक्ट्रेस ने लैक्मे फैशन शो में अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ली।

फैशन शो के रैम्प वॉक में अलाया की चार्मिंग पर्सनैलिटी ने हर किसी को दीवाना बना दिया। आइए आपको दिखाते हैं खूबसूरत अभिनेत्री अलाया एफ की लेटेस्ट फोटोज।

Lakme Fashion Show:

अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ (Alaya F) ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। फैशन की दुनिया में भी अलाया का दबदबा है।

वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाती दिखाई देती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने फैशन शो में अपने लेटेस्ट लुक से सभी का ध्यान खींच लिया।

जो लोग अलाया एफ को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, वो अच्छे से जानते हैं कि अलाया एफ कितनी ग्लैमरस हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने गॉर्जियस लुक से फैंस का दिल चुराती दिखाई देती हैं। ऐसे में रैम्प वॉक पर उनका अपने लुक से ध्यान खींचना तो लाजमी है।

रैम्प वॉक पर छाईं Alaya F:

‘फ्रेडी’ एक्ट्रेस अलाया एफ ने हाल ही में लैक्मे फैशन शो की शोभा बढ़ाई और ग्लैमरस अंदाज में रैम्प वॉक पर जलवे बिखेरे। रैम्प वॉक पर पोज देते हुए एक्ट्रेस के कॉन्फिडेंस ने उनके चेहरे का नूर को और बढ़ा दिया था।

ब्लैक लुक में Alaya F ने ढहाया कहर

एक्ट्रेस ने और ब्लैक न्यूड कलर का ब्रा और लूज पैंट कैरी किया था। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में अलाया गजब ढा रही थीं। उनकी तस्वीरों ने यकीनन फैंस को लट्टू बना दिया। देखें फोटोज।

Alaya F का करियर

अलाया एफ का पूरा नाम अलाया फर्नीचरवाला है। अलाया ने अपनी मां पूजा बेदी की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। साल 2020 में अलाया ने कॉमेडी फिल्म ‘जवानी जानेमन‘ से डेब्यू किया।

इस फिल्म की वजह से एक्ट्रेस ने बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था।

अलाया की अपकमिंग फिल्म

अलाया ने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘फ्रेडी’ में भी अहम भूमिका निभाई और नेगेटिव कैरेक्टर से ऑडियंस का ध्यान खींचा। इसके बाद एक्ट्रेस को फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे’ में देखा गया था।

आखिरी बार अलाया ‘यू टर्न‘ में नजर आई थीं। जल्द ही अलाया मूवी ‘श्री’ (Sri) में दिखाई देंगी। फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ लीड रोल प्ले करेंगी।

अलाया की सोशल मीडिया पर भी अच्छी पकड़ है। उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

रॉ मैंगों का कलेक्शन ‘चिल्ड्रेन ऑफ द नाइट’

रॉ मैंगों ने अपने कलेक्शन को ‘चिल्ड्रेन ऑफ द नाइट’ नाम दिया था. उनका ये कलेक्शन उस एनर्जी से इंस्पायर्ड था जो अक्सर शाम के साथ होती है चाहे वो डांस के ज़रिये हो या अवास्तिवक भावना (surreal feeling) या फिर स्कल्पचरल फॉर्म में हो.

बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा

उनके इस कलेक्शन के लिए एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, कल्कि केकलां और सबा आज़ाद ने रैंप पर वॉक किया.

कलेक्शन की ये थी खासियत

रॉ मैंगों का कलेक्शन मैटेलिक सिलुएट्स, ब्रोकेड, मल्टी कलर्ड बुनाई और ग्लिटरिंग मैटैलिक्स के रेंज से भरपूर था जो रनवे पर पूरी तरह छाया हुआ था. आइ मेकअप और न्यूड लिप्स हाई ओपन हेयर संजय के इस कलेक्शन को और भी हाइलाइट कर रहे थे.

Lakme Fashion Week: 

10 अक्टूबर से दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में लैक्मे फैशन वीक का आगाज़ हुआ. फैशन वीक की शुरुआत संजय गर्ग के रॉ मैंगो के कलेक्शन के साथ हुई.

ये भी पढ़ें :

शक्ति कपूर की पत्नी है बहुत खूबसूरत जो आज है करोड़ो की मालकिन , इस फिल्म मे कर चुकी है काम :

57 साल की उम्र में सलमान खान करिश्मा कपूर से करने जा रहे हैं शादी, कपूर खानदान में चलने लगी है शादी की तैयारियां

Share This Article