Akshay Kumar : Akshay Kumar ने लेटेस्ट पोस्ट में मांगी माफी? जानें क्या है ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ का अर्थ
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने हालिया पोस्ट में माफी मांगी है। आखिर ऐसा क्यों आइए जानते हैं।Akshay Kumar ने लेटेस्ट पोस्ट में मांगी माफी? जानें क्या है ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ का अर्थ
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम’ के सीक्वल ‘वेलकम 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो आते ही छा गया। इसी बीच अब खिलाड़ी कुमार का हालिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
खबर में आगे पढ़ें…
- Akshay Kumar ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
- अपनी पोस्ट में एक्टर ने मांगी माफी
- ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ का क्या है अर्थ
अक्षय कुमार ने अपने एक्स (पूर्व मे ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा…
‘जाने अनजाने में, मेरी किसी भूल से, आपका दिल दुखा हो… तो मैं सच्चे दिल से, दोनों हाथ जोड़कर… क्षमायाचना करता हूं, मिच्छामी दुक्कड़म।’
दरअसल, जैन धर्म में संवत्सरी पर्व मनाया जाता है। इस दौरान जाने-अनजाने में हुई अपनी गलती के लिए माफी मांगी जाती है। इसलिए एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- ‘मिच्छामी दुक्कड़म।’
जाने अनजाने में
मेरी किसी भूल से
आपका दिल दुखा हो
तो मैं सच्चे दिल से,
दोनों हाथ जोड़कर ,
क्षमायाचना करता हूँ ,
🙏मिच्छामी दुक्कडम 🙏 pic.twitter.com/mPAlrFyHKM— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 19, 2023
पीएम मोदी ने भी किया था ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ का जिक्र
इससे पहले पीएम मोदी ने भी नई संसद में अपने संबोधन में ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ का जिक्र करते हुए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मेरी तरफ से भी पूरी विनम्रता के साथ आप सभी को ‘मिच्छामी दुक्कड़म’।
‘मिच्छामी दुक्कड़म’ का क्या है अर्थ?
‘मिच्छामी दुक्कड़म’ जैन धर्म से जुड़ा है। मिच्छामी का मतलब क्षमा और दुक्कड़म का मतलब गलतियों से होता है। जैन धर्म की परंपरा के अनुसार, श्वेतांबर समाज हर साल ‘अष्टाह्निका’ नाम से आठ दिन का पर्युषण पर्व मनाते हैं। पर्युषण पर्व के समय ही ‘विश्व मैत्री दिवस’ यानी कि संवत्सरी पर्व मनाया जाता है। इस पर्व के अंतिम दिन पर जैन धर्म के लोग एक-दूसरे से क्षमा मांगते हैं। ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ कहकर जाने-अनजाने में हुई किसी भी तरह की गलती के लिए एक-दूसरे से माफी मांगते हैं।
अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें कि अक्षय कुमार की पाइपलाइम में कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स है। एक्टर की ‘मिशन रानीगंज’ अगले महीने 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जबकि ‘वेलकम टू द जंगल’ अगले साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में ‘वेलकम 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ भी है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों देश से बाहर हैं। वह स्कॉटलैंड में अपनी आने वाली ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान वह अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। वह फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं। इस बीच अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करके फैंस से माफी मांगी है।