Akshat Kaushal:
Akshat Kaushal, 2017 बैच के आईपीएस अफ़सर हैं. वह सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में तैनात हैं. साल 2017 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल कर वह आईपीएस अधिकारी बने.
उन्होंने अपने 5वें प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. इससे पहले वह 4 बार यूपीएससी परीक्षा में फ़ेल हो गए थे. अक्षत की पत्नी अंकिता मिश्रा भी आईएएस अधिकारी हैं.
Akshat Kaushal’s Struggle Story:
हम आपको एक ऐसे आईपीएस अफ़सर की स्टोरी सुना रहे हैं जिसने 5 सबक लेकर अपने सपने को पूरा कर लिया. अक्षत कौशल आईपीएस अफ़सर हैं.
यूपीएससी में 55वीं रैंक उन्हें मिली थी. उन्होंने 5 बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे. इन सबके बीच 17 दिनों की तैयारी करके वह आईपीएस अफ़सर बन गए. लेकिन, इसके पीछे उनके 5 सबक थे, जिसने सबकुछ बदल दिया.
अक्षत कौशल ने बताया कि चार बार फाइनल रिजल्ट में नाम नहीं आने पर उन्हें काफी निराशा हुई थी। वे मानने लगे थे कि शायद यह उनकी किस्मत में नहीं है लेकिन सिविल सेवा परीक्षा के पांचवें प्रयास में सफलता की नई कहानी गढ़ दी।
पुलिस सेवा में शामिल होने और आईपीएस बनने के बाद, अक्षत ने आईएएस अधिकारी अंकिता मिश्रा से शादी की। उनकी लव स्टोरी और शादी के भी खूब चर्चे रहे।
अक्षत का कहना है कि उन्होंने ठान लिया था कि वह अफसर बनेंगे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। हर दूसरा व्यक्ति यही पूछता था कि कुछ हो पाएगा?
कुछ दोस्तों ने समझाया कि हार नहीं माननी चाहिए तो पांचवीं बार ट्राई करने की सोची और मां ने भी बेटे का हौंसला बढ़ाया। तब प्रीलिम्स में सिर्फ 16 दिन बचे थे।
अक्षत ने 2017 के इन 16-17 दिनों में परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल की। एक वीडियो इंटरव्यू में अक्षत कहते हैं, पहले साल की तैयारी में वह सुबह 2 घंटे की कोचिंग फिर पूरे दिन घर में पढ़ाई.
वह लगातार मेहनत करते थे. लेकिन, वो पहले साल प्री भी नहीं निकाल पाए. इसके बाद अगले साल मतलब 2013 में भी उन्होंने कई ग़लतियां कर दी, जिससे उनका सी सैट भी नहीं निकल पाया.
Success Story of IPS Akshat Kaushal:
आईएएस अधिकारी अंकिता मिश्रा से शादी
Akshat Kaushal ने बताया कि चार बार फाइनल रिजल्ट में नाम नहीं आने पर उन्हें काफी निराशा हुई थी। वे मानने लगे थे कि शायद यह उनकी किस्मत में नहीं है लेकिन सिविल सेवा परीक्षा के पांचवें प्रयास में सफलता की नई कहानी गढ़ दी।
पुलिस सेवा में शामिल होने और आईपीएस बनने के बाद, अक्षत ने आईएएस अधिकारी अंकिता मिश्रा से शादी की। उनकी लव स्टोरी और शादी के भी खूब चर्चे रहे।
चार बार विफल रहे तो लोगों ने बनाया मजाक
Akshat Kaushal का कहना है कि उन्होंने ठान लिया था कि वह अफसर बनेंगे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। हर दूसरा व्यक्ति यही पूछता था कि कुछ हो पाएगा?
कुछ दोस्तों ने समझाया कि हार नहीं माननी चाहिए तो पांचवीं बार ट्राई करने की सोची और मां ने भी बेटे का हौंसला बढ़ाया। तब प्रीलिम्स में सिर्फ 16 दिन बचे थे। अक्षत ने 2017 के इन 16-17 दिनों में परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल की।
View this post on Instagram
दूसरों की गलतियों से सीखें और खुद बचें
Akshat Kaushal अब यूपीएससी की तैयारी कर रहे सभी युवाओं को सफलता के मंत्र भी देते हैं। उन्होंने ही सबसे पहले कहा था कि धैर्य रखें और खुद पर भरोसा रखें।
अब ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं, जिनके जरिए आप यूपीएससी का सैंपल पेपर हल कर सकते हैं या जिस विषय में आपकी पकड़ नहीं है, उसकी कोचिंग कर सकते हैं।
अक्षत कहते हैं कि सिविल सर्विस की तैयारी के लिए परीक्षा के पैटर्न को समझना जरूरी है। तैयारी के दौरान कई बार ऐसा लगता है कि यह विषय मुझे अच्छे से आता है, इसलिए इसे पढ़ना जरूरी नहीं, लेकिन ऐसा सोचना ही गलत है।
युवाओं के लिए Akshat Kaushal का सफलता मंत्र
Akshat Kaushal कहते हैं कि तैयारी के समय एक सही समूह का चयन करें, जो न केवल आपको सही सलाह देगा बल्कि आपकी गलतियों पर आपको आंकेगा भी।
अगर आप किसी विषय को अपनी ताकत मानते हैं तो परीक्षा के दौरान उस पर ज्यादा भरोसा न करें। इस विषय से बाहर निकलते ही अपने से अधिक अनुभवी लोगों से इस बारे में बात करें।
अपने दिल की सुनें और वही करें जो आप करना चाहते हैं। कई बार सफलता देर से मिलती है, लेकिन जब मिलती है तो छप्पर फाड़ के मिलती है।
ये भी पढ़ें :