Ajay Devgn n Horror Thriller movie: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन उन सितारों में से हैं जो फिल्में काफी सोच-समझकर साइन करते हैं। एक्टर का ध्यान हमेशा कंटेट बेस्ड फिल्मों को साइन करने पर होता है। इतना ही नहीं, बॉलीवुड में फिर से हॉरर फिल्मों का दौर लाने का क्रेडिट भी सुपरस्टार अजय देवगन को ही दिया जाता है। अजय देवगन ने सालों पहले राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर के साथ फिल्म भूत के जरिए हॉरर-थ्रिलर जौनर को फिर से मेनस्ट्रीम सिनेमा में ला दिया था। इससे बाद वो काल जैसी फिल्म में भी नजर आए। अब सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर हॉरर-थ्रिलर फिल्म के जौनर में लौटने की तैयारी में हैं। जिसके लिए ‘दृश्यम 2’ स्टार ने निर्देशक विकास बहल के साथ हाथ भी मिला लिया है।
अजय देवगन की सिंघम 3 का इंतजार
दर्शकों को फिलहाल अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम 3’ का इंतजार है। ‘सिंघम’ सीरीज की तीसरी और रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म की शूटिंग अगस्त 2023 से शुरू की जाएगी। इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। हालांकि, अब तक दीपिका के किरदार से पर्दा नहीं उठाया गया है। अजय देवगन की ‘सिंघम’ सीरीज की शुरुआत साल 2011 में हुई थी, जिसके बाद से इस सीरीज की सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। देखना होगा कि इस बार रोहित शेट्टी की ‘सिंघम 3’ को दर्शकों का प्यार मिलता है या नहीं। इस फिल्म में अजय और रोहित शेट्टी 11वीं बार साथ काम कर रहे हैं।
अजय देवगन को-प्रोड्यूस करेंगे फिल्म
इतना ही नहीं, इस फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस भी करने वाले हैं। फिल्म स्टार इस फिल्म को दृश्यम 2 के निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी करने वाले हैं। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी मेकर्स ने विकास बहल को सौंपी हैं। फिल्म के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि मेकर्स ने जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी जून 2023 से शुरू हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई, मंसूरी और लंदन में होने वाली है।
AJAY DEVGN – PANORAMA – VIKAS BAHL COLLABORATE FOR A SUPERNATURAL THRILLER… After the #Blockbuster success of #Drishyam2, #AjayDevgn and #PanoramaStudios reunite for a supernatural thriller, which will be directed by #VikasBahl… The film – not titled yet – will go on floors in… pic.twitter.com/EykXF507mT
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 12, 2023
इन फिल्मों में बिजी हैं अजय देवगन
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों कई फिल्मों में बिजी हैं। सुपरस्टार अजय देवगन हाल ही में दृश्यम 2 और भोला जैसी फिल्में लेकर सिल्वर स्क्रीन पहुंचे थे। एक्टर की फिल्म दृश्यम 2 एक बड़ी हिट रही। जबकि, भोला वो क्रेज बरकरार नहीं रख पाई। इसके बाद फिल्म स्टार जल्दी ही अपनी फिल्म मैदान लेकर थियेटर पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू करेंगे। तो क्या आप एक्टर अजय देवगन की इन फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।