Aishwarya Rai:नए हेयर कलर और शिमरी ड्रेस में रैंप पर उतरी ऐश्वर्या राय, किलर वॉक को देख फैन्स रह गए हैरान, बोले- सुपरमॉडल इज बैक
Aishwarya Rai Bachhan In Ramp Walk :
बॉलीवुड एक्ट्रेस Aishwarya Rai आज भी बेहद खूबसूरत हैं. बीते दिनों ऐश्वर्या राय ने Loreal पेरिस फैशन वीक में अपने ब्यूटी ब्रांड के लिए रैंप वॉक किया, तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं.
एक्ट्रेस जब शिमरी गाउन में उतरीं तो उन्होंने साबित कर दिया कि आज भी उनके जैसा सुपरमॉडल कोई नहीं है. ऐश्वर्या राय के इस आउटफिट को देख लोगों को कान के लिए ऐली साब के गाउन की याद आ गई.
ऐश्वर्या के इस गाउन में बड़ी केप के साथ जैकेट थी. हालांकि इस दौरान लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके बालों ने बटोरी. ऐश्वर्या ने काफी टाइम बाद अपने बालों के कलर को चेंज किया है. एक्ट्रेस के बालों का नया कलर उन्हें और खूबसूरत बना रहा था.
इससे पहले मेकअप रूम से एक्ट्रेस की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें आराध्या ब्लैक टॉप और पैंट पहने पीछे खड़ी दिख रही थीं. वहीं बात करें ऐश्वर्या के रैंप वॉक की तो वीडियो के सामने आने के बाद लोग एक बार फिर एक्ट्रेस की खूबसूरती के कसीदे पढ़ने लगे हैं.
Fans Reaction On Aishwarya Rai’s Ramp Walk :
एक यूजर ने ऐश्वर्या के इस नए लुक पर कमेंट करते हुए लिखा है, “इसे कहते हैं रैंप वॉक. सुपरमॉडल इज बैक”. तो एक अन्य ने लिखा है, “ऐश्वर्या क्वीन थी, है और रहेगी. ओह माय गॉड क्या ब्यूटी है”.
एक ने लिखा, “लूप पर देख रहा हूं वीडियो”. इस तरह से लोग ऐश्वर्या की फोटो और वीडियो पर ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान 2023 में हुड के साथ एक बड़ा मेटेलिक गाउन पहना था.
उनके इस लुक को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं. वहीं इस बार पेरिस फैशन वीक में उनका लुक फैन्स को काफी पसंद आया है. बात करें वर्क फ्रंट की तो ऐश्वर्या को आखिरी बार पोन्नियिन सेलवन में देखा गया था.
View this post on Instagram
हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां ऐश्वर्या केबालों ने बटोरी।
वह गोल्डन कलर के बालों के साथ रैंप पर उतरी जो उनकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहे थे। हाइलाइटिंग कवर्स, गोल्डन हाई हील्स, स्टेटमेंट डायमंड रिंग्स उनके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद कर रहे थे।
काफी समय बाद ऐश्वर्या राय का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला।
ऐसे में लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। कोई उन्हें “गोल्डन गर्ल” तो कोई गोल्डन क्वीन कह रहा है। एक यूजरा ने लिखा- ऐश्वर्या क्वीन थी, है और रहेगी, ओह माय गॉड क्या ब्यूटी है।
मेकअप की बात करें तो रैंप वॉक के लिए ऐश्वर्या ने बोल्ड ब्लैक विंग्ड आईलाइनर, झिलमिलाती सुनहरी आईशैडो, गुलाबी लिप शेड, ऑन-फ्लीक आइब्रो, ब्रॉन्ज़र, ग्लैम पिक्स के लिए बीमिंग हाइलाइटर को चुना। इस शानदार लुक में उनकी जितनी तारीफें की जाएं उतनी कम है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल ऐश्वर्या को उनकी जमीन पर बाकी टैक्स जमा नहीं करने की वजह से नासिक के तहसीलदार ने नोटिस भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी इलाके में एक्ट्रेस की जमीन है और उन्होंने इसका टैक्स 1 साल से जमा नहीं किया है।
Aishwarya Rai की ओर से नहीं आया अभी तक कोई जवाब
जानकारी के मुताबिक अड़वाड़ी के पहाड़ी इलाके में ऐश्वर्या की करीब 1 हेक्टेयर जमीन है।
ऐसे में 12 महीने से बकाया टैक्स को लेकर एक्ट्रेस की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है, जिसे लेकर वहां के तहसीलदार ने सक्त रुख अपनाया है। ऐश्वर्या के साथ ही 1200 अन्य संपत्ति मालिकों को भी टैक्स बकाया के लिए नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें :