fbpx

अहमदाबाद : पाटन में फिल्मी कहानी को टक्कर दे ऐसी रियल लव स्टोरी

Editor Editor
Editor Editor
4 Min Read

यह कोई फिल्म नहीं बल्कि रियल लव स्टोरी है। पाटन में सगाई के बाद लड़की ने खो दिए दोनों पैर, परिवार ने सगाई तोड़ने पर किया मजबूर, फिर युवक ने कोर्ट जाकर की शादी, वीडियो ने जीता लोगों का दिल।

युवक ने अपना वादा निभाया
बॉलीवुड फिल्म विवाह जैसी ही एक कहानी पाटन के हरिज से सामने आई है। हरिज के कुकराना गांव के एक युवक की एक युवती से सगाई हो गई। जिसके बाद एक हादसे में बच्ची ने अपने दोनों पैर गंवा दिए। हालांकि, युवक ने अपना वादा निभाया और एक विकलांग लड़की से शादी करने का फैसला किया। हालांकि दोनों के घरवालों ने युवक को शादी न करने के लिए मना लिया। हालांकि, युवक ने अपना मन नहीं बदला और कोर्ट में जाकर लड़की से शादी कर ली। स्वार्थ की इस दुनिया में एक निस्वार्थ रिश्ते की यह अनोखी प्रेम कहानी है। आज विश्व दिव्यांग दिवस है, इस युवक ने एक दिव्यांग से शादी कर समाज के लिए एक बेहतरीन मिसाल पेश की है।

पेड़ से गिरने के दौरान बच्ची का पैर टूट गया
लड़की को गोद में लेकर शादी के सीन भी कैमरे में कैद हुए हैं। ये सीन किसी फिल्म का नहीं है बल्कि यह एक सच्ची कहानी है। कुकराना गांव, हरिज, पाटन के वाघेला महावीरसिह की सगाई दो साल पहले अहमदाबाद के बमरोली गांव के झाला परिवार की बेटी रिनलबा झाला से हुई थी। हालांकि सगाई के दो महीने बाद ही लड़की खेत में पेड़ से गिर गई। तो इस हादसे में उनकी कमर की हड्डी खिसक गई थी जिससे दोनों पैर अपंग हो गए थे। युवती दो साल से बिस्तर पर है। चल नहीं सकते, इसलिए समाज के बुजुर्गों ने इस युवक और युवती की सगाई तोड़ने का फैसला किया. जिससे बालिका गिर पड़ी। उधर, सगाई करने वाले युवक ने उसी लड़की से शादी करने का फैसला कर लिया।

परिजन ने युवक को लड़की से शादी नहीं करने के लिए मना लिया
लड़की के विकलांग होने के कारण दोनों परिवार इस शादी से खफा थे। दिव्यांग युवक को लड़की से शादी नहीं करने के लिए मना रहा था, लेकिन युवक ने दोनों परिवारों की बात नहीं मानी। वह लड़की को गोद में लेकर कचहरी में ले गया और उससे निकाह कर लिया।

हादसे में पैर गंवा चुकी है युवती, क्या है कसूर : युवक
इस युवक ने एक दुर्घटना में दोनों पैर गंवाने वाली दिव्यांग बालिका को अपना जीवन साथी बनाया और हमेशा उसका साथ देने का फैसला किया। युवक ने कहा कि जब मेरी सगाई हुई थी तब लड़की पूरी तरह से पाक-साफ थी। लेकिन फिर उसने एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर खो दिए, यह उसकी गलती नहीं है, मैं उससे शादी करके खुश हूं और जीवन भर उसके साथ रहूंगा। उधर, युवक के माता-पिता अब इस शादी से खुश हैं। इन दोनों की लव स्टोरी एक मैरिज फिल्म की तरह है। फिल्म विवाह में केवल एक काल्पनिक घटना घटित होती है लेकिन यह सच्ची घटना आज के समाज को एक नई राहत प्रदान करती है।

Share This Article