सिपाही के रोने के बाद अब एसपी साहब हुए खाने को लेकर ‘फायर’, पानी वाली दाल, कच्ची रोटियां देख भड़के

कुछ दिनों पहले ही फिरोजाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में यहां के पुलिस कार्यालय के सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने रो-रोकर पानी वाली दाल और जली रोटियां दिखाते हुए खाने की खराब क्वालिटी की शिकायत की थी. खाने की खराब क्वालिटी पर एक बार फिर से सवाल उठे हैं.
मेस का खाना देख एसपी हुए नाराज
हालांकि इस बार इन आरोपों में दम नजर आ रहा है, क्योंकि इस बार सवाल किसी सिपाही ने नहीं बल्कि खुद एसपी साहब ने उठाया है. उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में जिला एसपी पुलिस मेस के खाने की खराब क्वालिटी पर भड़क गए. यह तब हुआ जब जिले के एसपी एसपी कमलेश दीक्षित पुलिस मेस के भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई का औचक निरीक्षण करने पंहुचे.
'सरकार हमसे 12-12 घंटे काम कराती है और बदले में ऐसा खाना देती है'
– फिरोजाबाद में तैनात UP पुलिस के सिपाही मनोज कुमार के ये आंसू बताने के लिए काफी है कि प्रधानमंत्री 18-18 घंटे किन 2 लोगों के लिए काम कर रहे है और बाकियों का क्या हाल है pic.twitter.com/RdMtxRKsvo
— Indian Youth Congress (@IYC) August 10, 2022
एसपी दीक्षित का मेस में निरीक्षण के दौरान वीडियो लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह इस वीडियो में दाल के भगाने में चमचा घुमाकर दाल खोजते नजर आ रहे हैं. एसपी साहब उस समय भड़क गए जब उन्हें डाल के भगोने में दाल की जगह सिर्फ पानी मिला. इसके बाद तो वह मेस प्रबंधक पर चिल्लाते हुए कहने लगे ‘दाल में पानी है या पानी में दाल है.’ इसके बाद एसपी साहब एक बार फिर तब भड़के जब उन्होंने कच्ची-जली रोटियों को देखा.
मेस वालों को लगाई फटकार
एसपी दीक्षित मेस की रसोई में पड़ी गंदगी देख कर और ज्यादा भड़क गए. उन्होंने कर्मचरियों को जमकर फटकारा. एसपी दीक्षित के भड़कने के बाद मेस में काम करने वालों ने उनसे माफी मांगते हुए कहा कि अब सुधार होगा. इस पर एसपी ने कहा कि, ‘क्या फिरोजाबाद जैसी घटना की पुनरावृत्ति मैनपुरी में भी कराना चाहते हो? ऐसा करोगो तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.’