fbpx

शादी के बाद पति के पहले बर्थडे पर मौनी पर छाया रोमांस, वाइन का गिलास उठाकर हुईं कोजी, Lip-Lock करते हुए शेयर की Photos !

admin
admin
3 Min Read

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नामबियर का बर्थडे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है. मौनी रॉय ने सूरज के साथ किए इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

297831369 610012374028837 9145956141763913763 n

मौनी रॉय ने सूरज को शादी के बाद पहला बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी सारी एक से बढ़कर एक रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं और खास पोस्ट के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए मौनी और सूरज की ये खास तस्वीरें.

297967172 3408786586011677 5224143141789105629 n

मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार का आज जन्मदिन है. ऐसे में मौनी राय उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. मौनी ने अपनी पति के साथ क्वालिटी टाइम की कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर कर अपने पति को जन्मदिन विश किया है. हर तस्वीर में मौनी और सूरज के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है.

298525304 824485091933070 7349880786577597463 n

मौनी, अपने पति संग खास तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो माई लाइफ साइन और दुनिया में सबसे शानदार किस और कडल ..मैं ऐसे ही रहने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. मेरा सब कुछ, मेरा सबसे खास हिस्सा..मैं सबसे खुशनसीब हूं कि मैंने आपको अपनी हकीकत में विश किया.”

297922992 5620808564618929 7336762941290881897 n

तस्वीरों में मौनी सफेद ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं उनके पति भी व्हाइट टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर मौनी और सूरज की ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इस जोड़ी के फैंस सूरज को जन्मदिन की खूब शुभकामनाएं भेज रहे हैं.

297862028 760542698400269 7859232206176219574 n

मौनी इस सेलिब्रेशन के लिए वो हर चीज की जो सूरज को पसंद हैं. ऐसे में इस दौरान ये कपल शैंपेन और ड्रिंक्स भी इंजॉय करता दिखाई दिया. पानी के बीच हुए इस सेलिब्रेशन के दौरान ये कपल पूरी तरह से एक दूसरे के साथ प्राइवेट टाइम स्पेंड करता दिखाई दिया.

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सूरज और मौनी पूरी तरह से एक दूसरे में खोए दिखाई दे रहे हैं. लिप लॉक करते मौनी और सूरज की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स सबसे ज्यादा प्यार बरसा रहे हैं.

बता दें कि मौनी से शादी करने के बाद उनके पति का ये पहला बर्थडे है. मौनी ने इसी साल 27 जनवरी को गोवा के बिजनेसमैन से शादी की थी. कपल ने गोवा में साउथ इंडियन रीति-रिवाजों और बंगाली रीति-रिवाजों दोनों में शादी की थी.

Share This Article