fbpx

लखनऊ के बाद 12 और शहरों में दस्तक देने की तैयारी में लुलु मॉल, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

Editor Editor
Editor Editor
5 Min Read

त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद लुलु ग्रुप (Lulu Group) देश के 12 और शहरों में दस्तक देने की तैयारी में है। भारतीय खुदरा क्षेत्र में बढ़ोतरी की बड़ी संभावनाओं के मद्देनजर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का यह ग्रुप भारत में अपना बिजनस फैलाने के लिए व्यापक योजना बना रहा है। ग्रुप की देश में करीब 12 और मॉल बनाने की योजना है। ग्रुप अब तक भारत में 7,000 करोड़ रुपये के निवेश से पांच शॉपिंग मॉल बना चुका हैं। लुलु ग्रुप के पांच मॉल कोच्चि, त्रिवेंद्रम, त्रिशूर, बेंगलुरु और लखनऊ में हैं। लखनऊ में हाल में ग्रुप ने अपना मॉल खोला था और कम समय में ही यह लोगों की आकर्षण का केंद्र बनकर उभरा है।

लुलु ग्रुप इंडिया में निदेशक (शॉपिंग मॉल) शिबू फिलिप्स ने कहा कि भारतीय खुदरा बाजार का अभी पूरी तरह से उपयोग नहीं हुआ है और यहां संगठित खुदरा की हिस्सेदारी अभी भी कम है। फिलिप्स ने कहा, ‘लुलु के लिए भारत एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। यहां की आबादी युवा है जिनकी प्रति व्यक्ति आय और उपभोग बढ़ता जा रहा है। इस बाजार का अभी पूरी तरह से उपयोग नहीं हुआ है, आप संगठित खुदरा को देखें तो यह महज 12 फीसदी है। मेरा मानना है कि आपका कारोबार का मॉडल सही है तो यहां काफी अवसर हैं। लुलु भारत पर पूरा ध्यान दे रहा है।’

यूपी के तीन और शहरों में खुलेगा
उन्होंने बताया की समूह केरल के कालिकट, कोट्टायम, तिरुर, पेरिंथालमन्ना और पल्लकड़ में मॉल का निर्माण कर रहा है। वहीं, चेन्नई, अहमदाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, बेंगलुरु और नोएडा में छह शॉपिंग मॉल बनाने की योजना है। इसके अलावा हैदराबाद के मौजूदा मॉल की मरम्मत की जा रही है और यह 2023 की शुरुआत में खुल जाएगा।

लुलु ग्रुप इंटरनैशनल एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी आबू धाबी में है। दरअसल लुलु एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब मोती (Pearl) होता है। इसी के नाम पर ग्रुप का नाम पड़ा है। लुलु ग्रुप हाइपरमार्केट और रिटेल कंपनियों की एक बड़ी चेन चलाता है। इसे केरल निवासी एम. ए. यूसुफ अली ने शुरू किया था। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल ने अबू धाबी में अपना पहला सुपरमार्केट खोला था। लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है। इस ग्रुप का कारोबार सबसे अधिक अरब देशों खासतौर पर UAE में फैला है। इस ग्रुप का बिजनस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में समेत 22 देशों में है। लुलु ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

11 एकड़ में फैला है लखनऊ मॉल
लखनऊ में हाल में लुलु मॉल खुला था। यह यूपी का सबसे बड़ा मॉल है। पहले ही दिन यहां लाखों की भीड़ उमड़ आई थी। इससे पहले त्रिवेंद्रम के लुलु मॉल में मिडनाइट सेल (Lulu Mall Sale) रखी गई थी, जिसमें लगभग सभी सामान आधी कीमत पर दिया जा रहा था। ये देखते ही मॉल पर लोग ऐसे टूटे, मानो पूरा शहर ही मॉल में घुस गया हो। लुलु का यही तरीका है लोगों को अपनी ओर खींचने का। वह बेहद सस्ता सामान देता है और ढेर सारे ग्राहकों को अपना बना लेता है।

209

लुलु मॉल नेशनल हाईवे 27 पर है, जो लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे है। इस मॉल के लिए हाईवे के बगल में एक डेडिकेटेड सर्विस लेन भी है। सिटी सेंटर और एयरपोर्ट से इस मॉल में जाने में करीब 20 मिनट का वक्त लगता है। सुशांत गोल्ड सिटी में यह मॉल 1,85,800 स्क्वायर मीटर में बना है। यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है। यह मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है। अभी तक इस कंपनी ने कोच्चि में सबसे बड़ा मॉल बनाया है।

Share This Article