जिओ, एयरटेल और वीआई को टक्कर देने आ रहा अडानी ग्रुप का टेलीकॉम नेटवर्क! 5जी नीलामी के बाद ऐलान होने की उम्मीद

भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए जल्द ही एक नई खुशखबरी सामने आने वाली है। अब मोबाइल यूजर्स को एक नए सिम का ऑप्शन मिलने वाला है। अंबानी ग्रुप ने कुछ साल पहले जियो नेटवर्क की शुरुआत की थी और भारत में इंटरनेट का एक नया दौर शुरू हो गया था। अब अडाणी ग्रुप भी अपना एक नया टेलीकॉम नेटवर्क शुरू करने जा रहा है।
इस वक्त भारत और एशिया के सबसे अमीर इंसान और दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी (Gautam Adani) टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री करने जा रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो टेलीकॉम इंडस्ट्री में Adani Group की सीधी टक्कर रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और Vodafone Idea जैसी कंपनियों से होगी।
टेलीकॉम सेक्टर में होगी अडाणी की एंट्री
इस खबर की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दी है। आपको बता दें कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेने के लिए आवदेन देने की अंतिम तारीख पार हो चुकी है। 8 जुलाई, 2022 यानी शुक्रवार के दिन 4 कंपनियों ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में आवेदन किए हैं। इन 4 कंपनियों में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और आडानी ग्रुप है। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को होगी और इसके आवेदकों की डिटेल्स 12 जुलाई को सार्वजनिक की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 72,097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को पेश किया जाएगा, जिसकी वैल्यू कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये होगी। इस नीलामी के लिए तीन आवेदक तो जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया है, लेकिन चौथे आवेदक के बारे में सूत्रों से खबर आई है कि नीलामी में आडानी ग्रुप भी हिस्सा लेने जा रहा है।