fbpx

फिल्मों में विलेन के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली एक्ट्रेस बिंदु , जिन्होंने 18 साल की उम्र में अपने परिवारवालों के खिलाफ जाकर की शादी

admin
admin
2 Min Read

फिल्मों की दुनिया की ‘मोना डार्लिंग’ तो आपको याद ही होग। कभी बड़े पर्दे पर सास बन, तो कभी ननद बन घर में हंगामा मचाने वाली एक्ट्रेस बिंदु ने फिल्मों में वैंप के किरदार को एक नई तरह से परिभाषित किया है।

hfzs

आपको बता दे की अब ये एक्ट्रेस भले ही फिल्मों की दुनिया से दूर हो चुकी हैं, लेकिन अपने 40 साल के करियर में ये एक्ट्रेस अनगिनत फिल्मों में वैंप का किरदार अदा कर चुकी हैं। बिंदु ने बहुत कम उम्र में ही घर संभालने के लिए मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी।

jhcfd

1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ में ‘मोना डार्लिंग’ बन बिंदु ने फिल्मों की दुनिया में अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ दी,लेकिन बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि पर्दे पर वैम्प बन सबको परेशान करने वाली इस एक्ट्रेस की असल जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रही है।

jhcgtf

बता दे की बिंदु केवल 15 साल की ही थीं जब उन्हें उनके पड़ोसी चंपक लाल जावेरी से प्यार हो गया था। दोनों की उम्र में तकरीबन पांच साल का अंतर था।

fhfyrd

एक्ट्रेस का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, लेकिन उन्होंने सबके खिलाफ जाकर अपनी दिल की आवाज सुनी। बिंदु ने महज 18 साल की उम्र में ही अपने पड़ोसी से शादी कर ली थी।

ghfctdr

बता दे कीएक्ट्रेस ने बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भनक तक नहीं थी कि वह शादीशुदा हैं। सालों तक बिंदु ने किसी को इस बात की खबर भी नहीं होने दी।

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता था कि उनकी शादी से उनके काम का कुछ लेना- देना नहीं है जिस वजह से सालों तक उन्होंने अपनी शादी की बात नहीं बताई।

Share This Article