गांव पहुंची एक्ट्रेस ने लिया घूंघट, चूल्हे पर बनाई चाय, सामने आई खूबसूरत झलकियां
जपुरी फिल्म और टीवी दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ इन दिनों अपने गांव पहुंची है। यहां पर पहुंचते ही अभिनेत्री ने गांव की जिंदगी का आनंद उठाया। बता दें इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है जिन्हें फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि संभावना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री सहित टीवी और बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा चुकी है। इसके अलावा वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस-2 का भी हिस्सा रह चुकी।
इन दिनों वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई और अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती है। तो आइए देखते हैं संभावना सेठ की लेटेस्ट तस्वीरें…
दरअसल, संभावना सेठ अपने ससुराल गोरखपुर पहुंची जहां पर वह अपने परिवार के साथ गांव के रंग में रंगी हुई नजर आई। इस दौरान उनके पति अविनाश द्विवेदी भी उनके साथ पहुंचे जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ गांव की झलकियां भी शेयर की।
बता दे संभावना सेठ टीवी के ग्लैमरस एक्ट्रेस है लेकिन वह जैसे ही अपने ससुराल पहुंची तो उन्होंने घूंघट डाल लिया। इसके अलावा वह चूल्हे पर चाय बनाती हुई भी नजर आई। देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस चूल्हा फूंकते हुए दिखाई दे रही है।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने नाना जी से भी मुलाकात की। 95 साल के नाना जी को देखकर एक्ट्रेस थोड़ी भावुक होती हुई नजर आई और उन्होंने अपने नाना का माथा चूमते हुए तस्वीर साझा की।