‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़कर जा रहे एक्टर्स, असित मोदी बोले- क्या किया जा सकता है…

टीवी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कई किरदार अलविदा कह चुके हैं. फैन्स भी इस खबर को सुनकर नाराज होते हैं. लेकिन इसपर प्रोड्यूसर असित मोदी ने रिएक्ट करते हुए कहा कि वह कोशिश करते हैं कि कोई स्टार शो को क्विट न करें, लेकिन उनके भी हाथ कई जगह बंधे हुए हैं.
भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है. इस सिटकॉम की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. शो में मौजूद कर किरदार फैन्स के दिलों में उतर चुका है. इस शो से कई सितारे तो 8-9 साल तक जुड़े रहे. इसके बाद उनके शो को अलविदा करके जाने की खबरें आने लगीं. ज्यादातर सितारों का कहना रहा कि क्रिएटिव टीम संग अनबन एक कारण रहा. कुछ पढ़ाई के चलते शो को क्विट कर गए.
कुछ समय पहले शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ दिया. खुद का कवि सम्मेलन लेकर आ गए. इसपर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी. तरह-तरह की बातें सुनने में आई थीं. हालांकि, अब शो में तारक मेहता का रिप्लेसमेंट हो चुका है. सचिन श्रॉफ यह भूमिका निभाते दिख रहे हैं. नए नट्टू काका भी आ गए हैं. इसके अलावा दयाबेन की वापसी को लेकर भी बज बना हुआ है. साथ ही मिसेस पोपटलाल की भी एंट्री होने वाली है.
पिछले कुछ सालों में शो में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए हैं. बदलाव भी देखने को मिले. लेकिन शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने फैन्स के बीच अपने शो का फ्लेवर बनाए रखा. टीम ने यह सुनिश्चित किया कि ऑडियन्स का मनोरंजन होता रहे. हाल ही में शो से अलविदा करके जाने वाले एक्टर्स पर प्रोड्यूसर ने बात की. एक न्यूज चैनल को उन्होंने बताया कि जब भी कोई एक्टर शो को अलविदा कहकर जाता है तो उनके लिए यह दुखद होता है. जिस तरह ऑडियन्स के लिए होता है.