fbpx

तारक मेहता शो के अब्दुल की पत्नी है 72 हूरों से ज्यादा खूबसूरत, आंखों में देखते ही खो जाते है सभी

admin
admin
4 Min Read

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला एक ऐसा धारावाहिक है जिस में काम करने वाले सभी कलाकारों को लोग खूब पसंद करते हैं। चाहे वह बबीता जी हो या फिर जेठालाल हो इन सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है।

hdzes

इसी शो में अब्दुल नाम का एक किरदार भी है जो अपने हंसमुख स्वभाव की वजह से पहचाना जाता है। आपको बता दें कि तारक मेहता शो में अब्दुल का किरदार कोई और नहीं बल्कि शरद संकला निभाते हैं जो पिछले 15 सालों से इस शो में अब्दुल का किरदार निभा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे इन दिनों अब शरद अपने खूबसूरत परिवार की वजह से चर्चा में आ गए हैं जिसकी झलक अब सबके सामने आ गई है।

hdze

तारक मेहता शो के अब्दुल की पत्नी है 72 हूरों से ज्यादा खूबसूरत, आंखों में देखते ही खो जाते है सभी
छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में अपनी शानदार अदाकारी का जलवा दिखाने वाले शरद इन दिनों अपनी आलीशान जिंदगी की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं। जिस किसी ने भी शरद के निजी जीवन पर प्रकाश डाला है तब सबको उनकी खूबसूरत पत्नी प्रमिला की झलक देखने को मिली है जो हद से ज्यादा खूबसूरत नजर आती है।

gjfrd

पहली नजर में प्रमिला को देखते ही लोग तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि अब्दुल को देखकर ऐसा नहीं लगता कि असल जिंदगी में उनकी पत्नी इतनी हसीन होगी लेकिन जिस तरह की प्रमिला की अदाएं हैं उसे देखकर सभी लोग दीवाने हो गए हैं और जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे सोशल मीडिया पर अब सभी लोग अब्दुल को खुशनसीब कहने लगे हैं जिनकी जिंदगी में इतनी हसीन पत्नी है।

तारक मेहता शो के अब्दुल की पत्नी है 72 हूरों से ज्यादा खूबसूरत, आंखों में देखते ही खो जाते है सभी
शरद संकला जो छोटे पर्दे के शो तारक मेहता में अब्दुल का किरदार निभाते हैं इन दिनों वह अपनी खूबसूरत पत्नी प्रमिला की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं।
प्रमिला की खूबसूरत अदाएं इतनी ज्यादा हसीन है कि उनके ऊपर से लोगों की नजर हटने का नाम नहीं ले रही है और सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं

dets

कि शरद संकला बहुत खुशनसीब हैं कि उनकी जिंदगी में इतनी हसीन पत्नी मौजूद है। दो बच्चों की मां होने के बाद भी प्रमिला की खूबसूरत अदाएं बिल्कुल कम नहीं हुई है और उनका फिगर भी इतना हसीन है कि उन्हें देखकर लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि अब्दुल की पत्नी तो बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ सकती है और ऐसा कह कर सभी लोग प्रमिला की खूबसूरत तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Share This Article