Salman Khan’s Brother-In-Law Aayush Sharma :
साल 2018 में फिल्म लवयात्री से अपना डेब्यू किया था। इस मूवी में Aayush Sharma के अपोजिट वरीना हुसैन (Warina Hussain) नजर आई थी।
इंडस्ट्री में अपने पांच साल पूरे होने पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौथा पोस्ट लिखा है और Salman Khan को भी धन्यवाद कहा है। Aayush Sharma जल्द कटरीना कैफ की बहन संग फिल्म में नजर आएंगे।
Aayush Sharma Completes 5 Years In Bollywood:
बॉलीवुड एक्टर और अभिनेता आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को हिंदी सिनेमा में आज यानी 5 अक्टूबर को पूरे पांच साल हो चुके हैं।
उन्होंने साल 2018 में फिल्म लवयात्री से अपना डेब्यू किया था। इस मूवी में आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन (Warina Hussain) नजर आई थी।
इंडस्ट्री में अपने पांच साल पूरे होने पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौथा पोस्ट लिखा है और सलमान खान को भी धन्यवाद कहा है।
Aayush Sharma का पोस्ट
Salman Khan के परिवार में हर कोई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आज से पांच साल पहले उन्होंने अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा को भी इंडस्ट्री का हिस्सा बनाया था।
आयुष शर्मा को हिंदी सिनेमा में लेकर आने वाले सलमान खान ही है। अब खुद आयुष ने भाईजान को शुक्रिया कहा है।
उन्होंने लिखा- तो मैंने आज इंडस्ट्री में 5 साल पूरे कर लिए, 5 अक्टूबर 2018 को लवयात्री रिलीज हुई और वाह क्या यात्रा रही है। किसी ने ठीक ही कहा है कि आपकी पहली फिल्म हमेशा खास होती है, हिट और फ्लॉप होती रहेगी, लेकिन पहली फिल्म में काम करने के एहसास के करीब कुछ भी नहीं है।
पहली बार कैमरे का सामना करने की घबराहट, शुक्रवार को थिएटर से पहली प्रतिक्रिया का इंतज़ार करना। इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती थी।
View this post on Instagram
Aayush Sharma की फिल्में
आयुष शर्मा ने अपने पांच सालों के करियर में बहुत की कम फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने अपनी हर फिल्म में एक अलग पहचान बनाई है।
लवयात्री के बाद वह फिल्म Salman Khan के साथ अंतिम में नजर आए थे। अब वह वह अपनी अगली एक्शन फिल्म क्वाथा में इसाबेल कैफ के साथ दिखाई देंगे।
एक फ़्लैट फ़ुट डांसर होने से लेकर अद्भुत @vaibhavi.merchant के अधीन होने और पहली बार गरबा सीखने तक। यह सब बहुत खास है, हमारे सपनों को पूरा करने के लिए तीन नवागंतुकों पर भरोसा करने के लिए सलमान खान को बहुत-बहुत धन्यवाद।
सुल्तान पर बहुत सख्त फर्स्ट एडी से आप बड़े बन गए सेट पर भाई, मुझ पर विश्वास करने और इस फिल्म में अपना सब कुछ देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लवयात्री को इतना प्यार देने और मुझे खुद को बड़े पर्दे पर देखने के सपने को पूरा करने का मौका देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
5 साल हो गए हैं और अभी भी लोग मुझे “चोगाड़ा लड़का” के रूप में याद करते हैं।
View this post on Instagram
इस फिल्म में दिखेंगे आयुष शर्मा
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘अंतिम’ (Antim) में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की अगली फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है.
हाल ही में आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ का टीजर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में आपको आयुष गिटार और गन के साथ शोर मचाते हुए दिखेंगे.
बता दें कि फिल्म ‘रुसलान‘ (Ruslaan) के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है. इससे पहले फिल्म फिल्म रुसलान से आयुष के दमदार लुक की काफी चर्चा हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :
एक समय टीम को पानी पिलाते थे और आज सबसे सफल बल्लेबाज है सूर्यकुमार यादव…
Rahul Vaidya ने प्रेग्नेंट पत्नी Disha को गिफ्ट की ‘रोलेक्स’ घड़ी, कहा- ‘तुम्हारा वक्त बदलने वाला’