10 सबसे अलग चीजें जो सिर्फ विजय माल्या ही कर सकता है |

विजय माल्या ने जब बिजनस संभाला, तब उनकी उम्र महज 27 साल थी। उनके पिता की मृत्यु के समय उनकी कंपनी ‘यूनाइटेड ब्रुवरीज’ (जिसके पास किंगफिशर सहित कई ब्रांड हैं) की हालत खराब थी। किंगफिशर बियर (kingfisher beer) की 5 में से तीन फैक्ट्रियां बंद थीं। वहीं, हार्ड शराब (व्हिस्की, रम, आदि) की बिक्री भी अच्छी नहीं थी।
जब विजय माल्या ने कंपनी की कमान संभाली, तो उन्होंने पहले 5 वर्षों में न केवल 3 बंद फैक्ट्रियों को फिर से शुरू किया, बल्कि दक्षिण भारत में 2 नए कारखाने भी खोले। इसके बाद विजय माल्या ने हार्ड लिकर में कुछ नए ब्रांड शुरू किए और कुछ नए ब्रांड खरीदे। इन ब्रांड्स को माल्या ने सुपरहिट बना दिया। इनमें से कुछ ब्रांड्स के नाम रॉयल चैलेंज (Royal Challenge), डीएसपी (DSP), ऑफिसर्स चॉइस (Officers Choice), एंटीक्विटी (Antiquity) है।
किंगफिशर ब्रांड को किया मजबूत
बियर में किंगफिशर (Kingfisher) के अलावा माल्या ने लंदन पिल्सनर (London Pilsner) और हेवर्ड्स 5000 (Haywards 5000) को खरीदा और उन्हें सुपरहिट कर दिया। माल्या ने किंगफिशर को जबरदस्त ब्रांड बनाया। उन्होंने किंगफिशर कैलेंडर, फॉर्मूला 1 रेसिंग, क्रिकेट (IPL) आदि में निवेश करके किंगफिशर ब्रांड को और मजबूत किया।