कर्मचारी के सैलरी अकाउंट में आए 1.42 करोड़, कंपनी बोली- गलती से भेजे वापस दो, इस्तीफा देकर भागा

1 तारीख के आने का इंतजार हर कर्मचारी को रहता है। इस तारीख को आखिर उनकी सैलरी जो डलती है। महीने की शुरुआत की सैलरी की बात ही कुछ और होती है। इन दिनों कर्मचारी की जेब भरी रहती है। इसलिए वह सारे शौक पूरे करता है। वहीं कई बिलों का भुगतान भी करता है। इसलिए जब 1 तारीख को उसके मोबाइल में सलैरी क्रेडिट होने का मैसेज आता है तो वह खुशी से उछल पड़ता है।
अब जरा सोचिए क्या होगा यदि कोई कंपनी आपको निर्धारित सैलरी की बजाय गलती से करोड़ों रुपए का भुगतान कर दें। आपके अकाउंट में कंपनी के करोड़ों रुपए गलती से आ जाएं। यकीनन ये देख आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा। अब आप इस सिचूऐशन में क्या करते पता नहीं, लेकिन एक बंदे ने तो कंपनी से इस्तीफा देकर गायब होना सही समझा।
कंपनी ने कर्मचारी को गलती से दे दी करोड़ों की सैलरी
दरअसल साउथ अमेरिका के एक देश Chile में Food Industrial Consortium (Cial) नाम की कंपनी ने अपने कर्मचारी को गलती से 286 गुना अधिक सैलरी दे दी। इस कर्मचारी की असली सैलरी 500,000 pesos (लगभग 43,000 रुपए) है। लेकिन कंपनी ने गलती से उसके बैंक अकाउंट में 165,398,851 Chilean pesos (लगभग 1.42 करोड़ रुपए) डाल दिए।