बेहद खूबसूरत है डिंपल कपाड़िया की नातिन, अनानी खूबसूरती से जीत लोगों का रही है दिल
डिंपल कपड़िया और राजेश खन्ना भले ही बॉलीवुड का जाना-माना नाम रहे हों. लेकिन उनकी दोनों ही बेटियाँ फ़िल्मों में कुछ ख़ास नाम नहीं कमा पायीं. डिम्पल कपड़िया और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना को तो सभी जानते हैं, लेकिन छोटी बेटी रिंकी खन्ना हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रही हैं.
इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई स्टार किड नाओमिका सरन रिंकी खन्ना और बिज़नेसमैन समीर सरन की बेटी हैं. नाओमिका सरन भी लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखती हैं. हालाँकि वह सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर वह पोस्ट करती रहती हैं. जिससे लोग उन्हें जानने लगे हैं.
नाओमिका सरन ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है. उनकी हाल ही में ग्रेजुएशन सेरेमनी भी हुई थी. इस सेरेमनी में उनकी नानी डिम्पल कपड़िया भी शिरकत करने पहुंची थीं.डिम्पल कपड़िया के साथ नाओमिका की इन फ़ोटोज़ पर फ़िल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने अपने कमेंट्स किए. हर किसी का ध्यान नाओमिका की मौसी ट्विंकल खन्ना के कमेंट ने खींचा.