fbpx

इटली में अपनी बेगम करीना कपूर संग पहुचें Saif Ali Khan , झील किनारें दोस्तों के साथ लंच डेट की तस्वीरें हुईं वायरल…

इटली में अपनी बेगम करीना कपूर संग पहुचें Saif Ali Khan , झील किनारें दोस्तों के साथ लंच डेट की तस्वीरें हुईं वायरल…

Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Khan: एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान इन दिनों इटली में छुट्टियां मना रहे हैं. करीना और सैफ पिछले कुछ दिनों से लंदन में थे. लगता है यह कपल लॉन्ग हॉलिडे के मूड से मिकला है. करीना लगातार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. करीना और सैफ के दोस्त भी सोशल मीडिया पर कपल के साथ की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. शुक्रवार को उनकी दोस्त अलेक्जेंड्रा गैलिगन ने पोर्ट सर्वो से तस्वीरें शेयर की हैं.

इटली में दोस्तों के संग बेबो की मस्ती

एक तस्वीर में करीना सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनके दोस्त भी उनके साथ हैं. करीना ने शर्ट के अंदर रेड बिकिनी टॉप पहना है. साथ ही डार्क सनग्लासेज भी लगाए हैं. अलेक्जेंड्रा ने इसके साथ व्हाइट बीच क्लब लोकेशन टैग किया है और साथ ही करीना को भी टैग किया है.

दूसरी तस्वीर में भी करीना सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इसमें दोनों होटल के सामने पोज़ देती दिख रही हैं. इसमें करीना ने पीला प्रिंटेड शर्ट पहना है.

Related articles